22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी

अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक कई टीवी शो शानदार कंटेंट के लिए दिल जीत रहे हैं और दर्शकों द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है. लेकिन कभी-कभी पॉपुलर शो अपनी स्टोरी लाइन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 8

अनुपमा शो को हाल ही में फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. हाल ही में अनेरी वजानी को अनुज की बहन मालविका के रूप में एंट्री कराई गई है. लेकिन फैंस को उनका किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया. किसी को मुक्कू उर्फ मालविका का बिहेव ओवर एक्टिंग लगा तो कुछ ने इसे नौटंकी बताया. हालांकि माना जा रहा है मालविका शो में और अनुपमा और अनुज के जीवन में कुछ दिलचस्प मोड़ लाएगी.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 9

गुम है किसी के प्यार में के प्रशंसक इस बात से नाखुश हो गये थे जब विराट और सई से ज्यादा शो की कहानी को श्रुति पर फोकस कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर विराट के ‘वादा’ और ‘फर्ज’ के लगातार ट्रैक की आलोचना करते हुए निराशा व्यक्त की.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 10

प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय का शो उड़ारियां लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. हालांकि हाल ही में अंगद मान (करण ग्रोवर) के किरदार में आए बदलाव ने फैंस को पूरी तरह निराश किया है. महीनों तक फतेह और तेजो के अलगाव को खींचने के लिए भी लोगों ने निर्माताओं की खिंचाई भी की.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 11

शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस के प्रशंसक काफी खुश थे कि उनकी पसंदीदा जोड़ी Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 से फिर से छोटे पर्दे पर लौट रही है. प्रोमो से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि तीसरे सीजन के ट्रैक से फैंस थोड़े निराश हुए. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 जुलाई में शुरू हुआ और नवंबर में बंद हो गया.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 12

पांड्या स्टोर टीवी शो में से एक है जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है. इसके दो किरदार एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया, जो शो में रावी और शिव की भूमिका निभाते हैं. लेकिन जब ट्रैक दोनों से हटा तो फैंस नाराज हो गये.

Undefined
अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जब इन 6 सीरियल के मेकर्स को सुननी पड़ी यूजर्स की खरी-खोटी 13

बड़े लीप से पहले शिवांगी जोशी, करण कुंद्रा और मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा थे. अब एक बहन द्वारा दूसरी बहन के लिए अपना प्यार कुर्बान करने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगता है फैंस ने अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को पहले ही क्लिक कर लिया हैं बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए कलाकारों के लिए हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़ और करिश्मा सावंत हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel