Avneet Kaur Net Worth: ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ और ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस स्किल्स से फेम पाने वाली अवनीत कौर आज एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. अपने सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अपनी डेटिंग रूमर्स की वजह से भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान शुभमन गिल और अवनीत की साथ में ली गई कुछ तस्वीरें सामने आने के कारण दोनों के डेटिंग रूमर्स फैलने लगे. ऐसे में आइए जानते हैं, आखिर कितनी है अवनीत कौर की नेट वर्थ.
अवनीत कौर की नेट वर्थ
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की थी. हालांकि उन्हें असली फेम ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ सीरियल से मिला. इसके अलावा वह ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘मर्दानी’ और ‘मेरी मां’ जैसे शोज और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2024 में फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीत की नेट वर्थ करीब 3 से 5 मिलियन डॉलर के बीच है.
ऐसी लग्जरी लाइफ जीती हैं अवनीत कौर
मालाड वेस्ट इलाके में फ्लैट की मालकिन अवनीत कौर ने साल 2022 में एक रेंज रोवर खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 83 लाख रुपये है. एक्ट्रेस ने इस कार के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था ‘ये साल मेरे सपनों के सच होने का साल है.’ इसके अलावा, अवनीत के पास क्रिश्चियन डिओर, गुच्ची, प्रादा और लुई वुइटन जैसे लग्जरी ब्रांड्स के कई हैंडबैग्स भी हैं.
कितने मूवीज और शोज में काम कर चुकी हैं अवनीत
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से की थी. साल 2012 में उन्होंने लाइफ ओके के शो मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया. फिर वह सब टीवी के शो टेढ़े हैं पर मेरे हैं में नजर आईं. उसी साल अवनीत ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने साल 2014 में फिल्म मर्दानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2018 से 2020 तक उन्होंने सब टीवी के लोकप्रिय शो अलादीन – नाम तो सुना होगा में सुल्ताना यास्मीन का किरदार निभाया, जिससे उन्हें खास पहचान मिली.
यहां पढ़ें- ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…