B. Saroja Devi Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बी सरोजा देवी अब इस दुनिया में नहीं रही. खबर के मुताबिक, सोमवार को उन्होंने 87 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थी. सरोजा देवी बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में अपने घर पर थी. उन्हें तमिल सिनेमा में लोग ‘कन्नड़तु पाइनगिली’ यानी ‘कन्नड़ की कोयल’ और कन्नड़ इंडस्ट्री में उन्हें ‘अभिनया सरस्वती’ यानी ‘अभिनय की देवी’ कहा जाता था.
कौन थी सरोजा देवी?
10 जुलाई 1937 को जन्मी बी सरोजा देवी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म महाकवि कालिदास (1955) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने नेशनल अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उन्हें कन्नड़ सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में काम किया और एमजी रामचंद्रन जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ नाडोडी मन्नन (1958) में नजर आई. इस फिल्म ने उन्हें तमिल इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में पहुंचा दिया. शादी के बाद भी सरोजा देवी ने एक्टिंग नहीं छोड़ी और तमिल सिनेमा में उनका जलवा बरकरार रहा.
खुशबू सुंदर ने दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस और नेता खुशबू सुंदर ने भी बी सरोजा देवी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “साउथ सिनेमा का एक सुनहरा दौर खत्म हो गया. सरोजा देवी अम्मा सबसे महान थी. साउथ में किसी भी एक्ट्रेस को उनकी तरह नाम और इज्जत नहीं मिली. वह बहुत दयालु और प्यारी इंसान थी. जब भी मैं बेंगलुरु जाती थी तो उनसे मिलना जरूरी होता था. अब वो बहुत याद आएंगी. ओम शांति अम्मा.”
फैंस और सेलेब्स हुए भावुक
उनके जाने की खबर सुनकर कई फैंस और इंडस्ट्री के लोग भी भावुक हो गए है. सिनेमा एक्सपर्ट श्रीधर पिल्लई ने लिखा, “#SarojaDevi का निधन साउथ सिनेमा के लिए बड़ा नुकसान है. सुनहरे दौर में उन्होंने अपनी फिल्मों से दिल जीता. एमजीआर और सरोजा देवी की जोड़ी को कोई नहीं भूल सकता. एंगा वीटु पिल्लई, अनबे वा जैसी फिल्में आज भी लोगों को याद हैं.”
ये भी पढ़ें: Kota Srinivasa Rao Death: पद्म श्री एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें: 5 Highest Paid Actors of OTT: ओटीटी के इन 5 कलाकारों की फीस सुन उड़ जायेंगे होश, एक एपिसोड के लिए वसूलते है करोड़ों