27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covaxin, Covishield या Sputnik में से कौन है बेहतर वैक्सीन, BC Aunty aka Bheri Cute Aunty की क्लास अटेंड करके जानें

BC Aunty aka Bheri Cute Aunty Coronavirus Vaccine Class viral video : सोशल मीडिया में मशहूर हुईं स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) यानी भेरी क्यूट आंटी (BC Aunty aka Bheri Cute Aunty) का वीडियो कोरोना के शुरूआती दौर से ही वायरल होते आए हैं. अपने नए वीडियो में स्नेहिल बता रही हैं कि कोवैक्सीन, कोविशिल्ड या स्पूतनिक ये तीनों वैक्सीन में से बेहतर कौन हैं. साथ ही विश्व के अन्य वैक्सीन के बारे में भी मजेदार तरीके से अपने वीडियो में बता रही हैं.

सोशल मीडिया में मशहूर हुईं स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) यानी भेरी क्यूट आंटी (BC Aunty aka Bheri Cute Aunty) का वीडियो कोरोना के शुरूआती दौर से ही वायरल होते आए हैं. Bc Aunty यानि Bheri Cute Aunty उर्फ स्नेहिल दीक्षित मेहरा लॉकडाउन के समय कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह, क्वारेंटीन जोशी और आत्म निर्भर नाम के स्टूडेंट्स को क्लास में पढ़ाकर फेमस हुई थी. अब अपने नए वीडियो में स्नेहिल बता रही हैं कि कोवैक्सीन, कोविशिल्ड या स्पूतनिक ये तीनों वैक्सीन में से बेहतर कौन हैं. साथ ही विश्व के अन्य वैक्सीन के बारे में भी मजेदार तरीके से अपने वीडियो में बता रही हैं.

स्नेहिल की क्लास में वैक्सीनों की हो रही है अटेंडेंस

भेरी क्यूट आंटी (BC Aunty aka Bheri Cute Aunty) अपने अटेंडेंस वीडियो के बारे में जानी जाती है. उनके वीडियो में आप पहले भी देशों की कोरोना को लेकर तैयारी, मुख्यमंत्रियों द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को लेकर बचाव के प्रयासों को लेकर मजेदार अटेंडेंस लगाई, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. अब पिछले दिनों रिलीज एक वीडियो में स्नेहिल ने वैक्सीन की अटेंडेंस ली, जिसमें ना केवल कोवैक्सीन, कोविशिल्ड बल्कि स्पूतनिक, फाइजर, जॉनसन एण्ड जैनसन जैसी कंपनियों के वैक्सीन के बारे में भी बताया है.

रामदेव बाबा की कोरोनिल का बनाया मजाक

स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने अपनी अटेंडेंस क्लास में रामदेव बाबा की कोरोनिल का मजाक बनाया गया. उन्होंने कहा कि कोरोनिल तुम इस क्लास में कैसे आ गए. आपको बता दें कि पिछले साल बाबा रामदेव ने कोरोनिल नामक आयुर्वेदिक दवा निकाली थी, पर अब उनकी दवा को लेकर दावों में लोगों को दिलचस्पी नहीं दिख रही है.

ALT बालाजी की वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं Bc Aunty

स्नेहिल दीक्षित उर्फ Bc Aunty मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं। उनके दो बहन और एक भाई हैं. वे ALT बालाजी की वेब सीरीज अपहरान में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी स्नेहिल दीक्षित मेहरा की वीडियों को सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं..

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel