Manoj Santoshi Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. पॉपुलर सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मनोज दो साल से लीवर कैंसर से जूझ रह रहे थे और 23 मार्च को उनका निधन हो गया. मनोज ने ‘जीजाजी छत पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’जैसे कॉमेडी सीरियल्स की स्किप्ट लिखी थी. उन्होंने अपने लेखन से लाखों लोगों को हंसाया-गुदगुदाया है.
नहीं रहे मनोज संतोषी
इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनोज संतोषी ने 23 मार्च को अपने होमटाउन अलीगढ़ में आखिरी सांस ली. ‘भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़े एक सोर्स ने उनके निधन के बारे में बताया. सूत्र ने बताया कि उनके निधन के वक्त उनके फैमिली वाले उनके साथ थे. हालांक मनोज के निधन की खबर प्रॉडक्शन हाउस या सीरियल्स के एक्टर ने अभी तक शेयर नहीं किया है. हालांकि एक्ट्रेस शो में अंगूरी भाभी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में उनके निधन पर शोक जताया है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार वह सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन मुंबई में उनकी मुलाकात एक राइटर से हुई, जिसके बाद उन्होंने सिंगर बनने का सपना छोड़ दिया और राइटर बनने का सोच लिए.
आसिफ शेख की बिगड़ी तबीयत
वहीं, ‘भाभीजी घर पर हैं फेम एक्टर आसिफ शेख को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर देहरादून में शूटिंग करने गए थे. वहं पर मौसम की वजह से उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई और जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. सूत्र ने बताया कि आसिफ अभी ठीक हैं और उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. आसिफ शो में विभूति नारायण का रोल निभाते हैं.