28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को दिया ये निकनेम, शेयर किया खास वीडियो

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह इस समय मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. भारती ने 3 अप्रैल 2022 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया.

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इस समय मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. भारती ने 3 अप्रैल 2022 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ खुशखबरी की अनाउंसमेंट की थी. इसके तुरंत बाद प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों की बधाईयों का तांता लग गया. अब भारती और हर्ष ने बेटे के निक नेम का खुलासा कर दिया है.

भारती सिंह ने हाल ही में हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचिया) पर एक वीडियो साझा किया. भारती ने वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए की, “प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद. बेबी बॉय आ गया है. हालांकि हम एक बच्ची चाहते थे, लेकिन हमें जो मिला है उसका हमने स्वागत किया है.” उन्होंने आगे साझा किया कि बच्चा स्वस्थ है.

भारती सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने बच्चे का निकनेम नाम ‘गोल्ला’ रखा है क्योंकि वह ‘गोलू मोलू’ है. उन्होंने कहा, “जब भी हम अपनी आँखें बंद करते हैं, मैं और हर्ष हमारे बेटे का चेहरा देखते हैं. वह हमारे लिए काफी प्रसिद्ध हो गए हैं. आज, मैं समझ सकता हूँ कि हमारे माता-पिता हमारी इतनी परवाह और चिंता क्यों करते हैं. यह बहुत प्यारा एहसास है.”

उन्होंने पहली बार माँ बनने के एहसास को भी साझा किया है. उन्होंने वीडियो में कहा, “यह बहुत अलग अहसास है.” भारती ने साझा किया कि उनके बच्चे के आगमन ने उन्हें दुनिया को भुला दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हर्ष और खुद बहुत धन्य हैं और दोनों घंटों तक अपने बच्चे को देखते रहते हैं क्योंकि वह “एक मिनट में 1000 एक्सप्रेशंस देता है”. बता दें कि डिलीवरी के एक दिन पहले तक भारती सिंह शूटिंग कर रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Also Read: Ranbir-Alia Wedding LIVE: आलिया भट्ट के बारे में नीतू कपूर ने कही ये बात, बहन ने कंफर्म कर दी डेट, VIDEO

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष अपने शो कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिले थे. दोनों ने दिसंबर 2017 में गोवा में शादी की थी. दोनों ने कुछ समय एकदूसरे को डेट किया था. दोनों कई रियेलिटी शो को एकसाथ जज कर चुके हैं. दंपति ने पिछले साल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे की उम्मीद की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel