30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारती सिंह ने दिखाई न्यूबोर्न बेबी बॉय की पहली झलक, कहा- इसे तो मामू करण जौहर ही लॉन्च करेंगे…

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में बेबी बॉय का स्वागत किया है. अब भारती ने हुनरबाज के मंच पर अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है. साथ ही अपने बच्चे के लिए के लिए लोरी भी गायी.

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने हाल ही में बेबी बॉय का स्वागत किया है. दोनों कपल अपने बच्चे के साथ इन-दिनों काफी एंजॉय कर रहे हैं. एक ओर जहां भारती फिलहाल मैटरनिटी लीव पर है, वहीं हर्ष लिंबाचिया हुनरबाज और द खतरा खतरा खतरा शो को होस्ट कर रहे हैं. अब भारती ने हुनरबाज के मंच पर अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई है.

दरअसल भारती सिंह ने हाल ही में वीडियो कॉल के माध्यम से हुनरबाज शो में अपनी उपस्थिति दर्ज की. कलर्स की ओर से शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में देखा गया कि, भारती अपने बच्चें को गोद में उठाई हुई है और उसे लोड़ी गाकर सुना रही है. भारती के बेबी को देखकर सभी उसकी क्यूटनेस की तारीफ करते है.

भारती ने यहां तक​कहा कि उनके बेटे को चाचू करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे. जिसपर करण मुस्कुराने लगे. करण ने भारती को उसके बेटे का स्वागत करने के लिए बधाई दी और उससे पूछा कि क्या वह बच्चे के लिए गा सकती है. फिल्म निर्माता ने लकड़ी की काठी गाने को गाया, जिसके बाद परिणीति चोपड़ा ने भारती से पूछा कि क्या गाना सुनने के बाद बच्चा ठीक है.

भारती ने जवाब दिया, “बच्चा ठीक है,” जबकि उसने करण के गाने पर बच्चे की प्रतिक्रिया का सुझाव देते हुए हांफते हुए शोर मचाया. भारती ने आगे अपने बेटे से कहा, “कोई नहीं बेटा, आपने इतना सहा है, अब मामू ही आपको लॉन्च करेंगे.”

भारती ने अपने कॉल के दौरान जज मिथुन चक्रवर्ती की टांग भी खींची. प्रोमो की शुरुआत मिथुन ने सुरभि को यह बताते हुए की कि भारती ने शो में उनके जीवन को कठिन बना दिया है, लेकिन अब वह अपने बेटे के साथ अपने घर पर शांति से हैं, जिससे उनके लिए भी शांति आई है. उसने सुरभि से पूछा कि वह सहज है या नहीं, तो सूरभि ने जवाब दिया कि सब कुछ सही है. भारती ने मिथून से कहा, “दादा ये क्या कर रहे हैं आप? ये लड़की कम से कम आप से 62 साल छोटी होगी.”

भारती ने हाल ही में अपने और हर्ष लिम्बाचिया के यूट्यूब चैनल लोल (लाइफ ऑफ लिमाचिया) पर अपने जीवन के बारे में एक अपडेट दिया. कपल ने खुलासा किया कि उसने और हर्ष ने अपने बच्चे को “गोल्ला” रखा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel