26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 3 ने दिल्ली-यूपी के सभी स्क्रीन्स पर जमाया कब्जा, दर्शकों के लिए ये दिवाली होगी भूतों वाली

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल-भूलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब दिल्ली-यूपी में रिलीज से पहले ही हॉरर-कॉमेडी का दबदबा देखने को मिल रहा है.

Bhool Bhulaiyaa 3: अगले कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होगी, इसमें अजय देवगन, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 शामिल है. अनीस बज़्मी की मोस्ट अवेटेड मूवी ने अब रिलीज से पहले ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दिल्ली और यूपी बेल्ट के सभी सिंगल-स्क्रीन थिएटरों ने भूल भुलैया 3 को 3:2 के अनुपात में प्राइम टाइम शोकेस करने के लिए सहमत हुए हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम भूमिका में हैं.

भूल-भूलैया 3 का यूपी-दिल्ली में भौकाल

दिल्ली-यूपी बेल्ट में भूल-भूलैया 3 का दबदबा देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, “दिल्ली यूपी बेल्ट में सभी सिंगल स्क्रीन 3:2 रेश्यो में भूल भुलैया 3 को प्राइम टाइम शोकेसिंग देने के लिए सहमत हुए हैं. अगर दूसरी फिल्में हमारे शर्तों से असहमत होगी, तो हम हॉरर-कॉमेडी को 100 परसेंट तक समर्थन देंगे. उन्होंने आगे कहा, “दिवाली पूरी तरह से मनोरंजन के बारे में है और दर्शक उस फिल्म को देखने के लिए निकलते हैं, जो ज्यादा एंटरटेनिंग होता है.

कब रिलीज होगी भूल-भूलैया 3

भूल-भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आ रहे हैं, हालांकि हॉरर-कॉमेडी में इस बार एक बड़ा ट्विस्ट है, क्योंकि ट्रेलर में दर्शकों को दो मंजुलिका देखने को मिली. इसके अलावा एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते भी दिखाई देंगे. अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी फिल्म हंसी और डर के मिश्रण का वादा करती है. भूषण कुमार की ओर से निर्मित, बॉलीवुड की पसंदीदा फ्रेंचाइजी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 FIRST Review: भूल भुलैया 3 का पहला रिव्यू आया सामने, कॉमेडी-हॉरर का परफेक्ट तड़का है कार्तिक आर्यन की फिल्म

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म को लेकर खोले राज, दर्शकों को देखने मिलेगा सरप्राइज एलिमेंट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel