Big Boss 19 Contestants List: सलमान खान का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. कई अटकलों और विवादों के बाद आखिरकार ‘बिग बॉस सीजन 19’ आने वाली है और इसके साथ ही फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. अब शो को लेकर चर्चाएं तेज हो रही है, साथ ही ऐसे में उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आने लगी है. इसी बीच जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार, हम आपको इस सीजन में आने वाली 7 एक्ट्रेस और इनफ्लुएंसर के नाम बताएंगे.
गौतमी कपूर
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पॉपुलर हुई गौतमी कपूर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. हालांकि वे विवादों से दूरी बनाकर रखती हैं, फिर भी मेकर्स उन्हें शो का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मून बनर्जी
‘कसौटी जिंदगी की’ की संपदा बासु का किरदार निभाने वाली मून बनर्जी का नाम भी सामने आया है. टीवी की यह शांत और सुलझी एक्ट्रेस बिग बॉस में कैसा रंग लाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
अरिश्फा खान
इंस्टाग्राम पर 30.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया स्टार अरिश्फा खान को भी चुना गया है. वे शो में सबसे यंग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकती हैं.
अपूर्वा मुखीजा
रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ और करण जौहर के शो ‘ट्रेटर’ से सुर्खियों में आई अपूर्वा मुखीजा भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स में हैं.
डेजी शाह
सलमान खान के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली डेजी शाह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकी हैं. डेजी अपने ग्लैमर और गेम से इस सीजन को मजेदार बना सकती है.
खुशी दूबे
टीवी शो ‘आशिकाना’ और ‘जादू तेरी नजर’ में दिख चुकी खुशी दूबे पर्दे पर भले ही सीधी-सादी दिखें, लेकिन असल जिंदगी में उनका अंदाज काफी बोल्ड है.
मुनमुन दत्ता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी इस लिस्ट में है. वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं और बिग बॉस में उनकी एंट्री फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Movies Release in July: तारीख नोट कर लें, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक, इन फिल्मों से जुलाई में थिएटर में लगेगा मेला