23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 4:अब रश्मि देसाई के बाद इस एक्ट्रेस की शो में होगी एंट्री?

Dipika kakar entry in naagin 4- एकता कपूर के शो नागिन 4 में अब एक और कैरेक्टर की एंट्री होने जा रही है. खबर है कि बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ भी शो का हिस्सा बनने जा रही है.

मुंबई: एकता कपूर के शो नागिन 4 (Naagin 4) में अब एक और कैरेक्टर की एंट्री होने जा रही है. खबर है कि बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) भी शो का हिस्सा बनने जा रही है. इससे पहले बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी शो में आ चुकी है. ऐसे में दर्शक उन्हें शो में देखने को बेताब है.

टेलीचक्कर के खबर के अनुसार, दीपिका कक्कड़ शो में एंट्री लेंगी. उनका शो में अहम किरदार होगा. शो में वह मंदिर के सीक्रेट को उजागर करेंगी. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका अभी नागिन 4 नहीं करेंगी क्योंकि उनकी हेल्थ ठीक नहीं है. हालांकि, उनके कैरेक्टर को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं आई है.

इससे पहले बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने नागिन 4 में हिस्सा लिया था. रश्मि देसाई शो में शलाखा का किरदार निभा रही है. रश्मि देव यानी विजेंद्र कुमारिया की दूसरी पत्नी की भूमिका में होगी. वहीं, बिंद्रा यानी निया शर्मा उन लोगों से बदला लेगी, जिन्होंने उनकी मां मान्यता को मारा था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel