23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 13 फेम माहिरा शर्मा ने गुस्से में बीच में छोड़ा इंटरव्यू,बोलीं- मुझे सवाल पसंद नहीं आया…VIDEO

माहिरा शर्मा रियेलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. शो में शहनाज गिल के साथ उनकी लड़ाई और पारस छाबड़ा के साथ उनकी प्लव स्टोरी ने खासा चर्चा बटोरी.

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) रियेलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. शो में शहनाज गिल के साथ उनकी लड़ाई और पारस छाबड़ा के साथ उनकी प्लव स्टोरी ने खासा चर्चा बटोरी. सलमान खान के शो से बाहर होने के बाद माहिरा खान कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. हालांकि माहिरा शर्मा इन दिनों एक इंटरव्यू से नाराजगी में बीच में उठकर चले जाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में माहिरा शर्मा को कथित तौर पर गुस्से में इंटरव्यू के बीच से उठकर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “लोग दूसरों को पसंद नहीं करने देते, कभी कहते हैं कि तुम बहुत मोटे हो, कभी कहते हैं कि तुम बहुत पतले हो. इनके साथ भी ऐसा हो रहा है, मेरे साथ माहिरा शर्मा हैं..” हालांकि, माहिरा उन्हें यह कहते हुए रोक देती हैं कि उन्हें यह सवाल पसंद नहीं आया. इसके बाद अभिनेत्री को इंटरव्यू से बाहर निकलते देखा जा सकता है.

https://twitter.com/BackupDheeraj/status/1517922304008761344

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग रिपोर्टर की बातों की निंदा कर रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल के फैंस भी इसे ‘उनका कर्म’ बता रहे हैं. उनका आरोप है कि बिग बॉस 13 के अपने सफर के दौरान माहिरा ने शहनाज को बॉडी शेम भी किया था. सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, “कर्मा #mahirasharma जिस लड़की ने वजन बढ़ाने के लिए मेरी सना को बॉडी शेम किया था, उसे अब रिपोर्टर ने नारा दिया है.” एक और यूजर ने लिखा, इनका कर्मा मिल रहा है इनको.

Also Read: शाहरुख खान के बारे में बोलीं शहनाज गिल- मुझे समझ नहीं आता था लोग उन्हें क्यों इतना प्यार करते थे…

वर्कफ्रंट की बात करें तो, माहिरा शर्मा ने हाल ही में अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ अपने आनेवाले म्यूजिक वीडियो का एक टीज़र डरपोक माहिया जारी किय. गाने की रिलीज डेट का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel