22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 Contestant रुबीना ने 14 साल पहले अपने नाम किया था ये खिताब, Photo हो रही है वायरल

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss 14 contestants, Bigg Boss 14 contestant Rubina Dilaik : बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक टेलीविजन का जाना माना नाम है. रुबीना ने छोटी बहु, कसम से, ससुराल सिमर का, शक्ति जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. इन दिनों रुबीना बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं. रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस शो में आई हैं. वैसे तो पूरा घर रुबीना और अभिनव की काफी टांग खिंचाई करता है, वो अपने इरादों से टस से मस नहीं होती. इन दिनों सोशल मीडिया पर रुबीना की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं. साल 2006 में रुबीना दिलाइक ने मिस शिमला का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान की तस्वीरों में तो आप रुबीना दिलाइक को पहचान भी नहीं पाएंगे.

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक टेलीविजन का जाना माना नाम है. रुबीना ने छोटी बहु, कसम से, ससुराल सिमर का, शक्ति जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. इन दिनों रुबीना बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं. रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस शो में आई हैं. वैसे तो पूरा घर रुबीना और अभिनव की काफी टांग खिंचाई करता है, वो अपने इरादों से टस से मस नहीं होती. इन दिनों सोशल मीडिया पर रुबीना की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं. साल 2006 में रुबीना दिलाइक ने मिस शिमला का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान की तस्वीरों में तो आप रुबीना दिलाइक को पहचान भी नहीं पाएंगे.

https://twitter.com/RubiHolicss/status/1198995689742618625

सलमान की बात का बुरा मान गई थीं रुबीना

कल के बिग बॉस के एपिसोड में रुबीना को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया, क्योंकि वो कुछ दिनों से उदास थीं. बिग बॉस के पूछने पर उन्होंने बताया कि सलमान खान ने उनके पति और शो के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला से मजाक करते हुए उन्हें रुबीना दिलैक का सामान बोल दिया था. जिसका अब अभिनेत्री बुरा मानकर बैठ गई हैं और बिग बॉस का शो छोड़ने की बात कर रही हैं. बिग बॉस ने अभिनव को बुलाकर रुबीना और अभिनव को समझाया, तब जाकर रुबीना का मूड ठीक हुआ. मंगलवार को प्रसारित हुए शो में रुबीना दिलैक यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह बिग बॉस में अपमानित महसूस कर रही हैं और वह शो को छोड़ना चाहती हैं

रुबीना से भड़क गए थे सलमान

बिग बॉस 14 के बीता सप्ताह के वीकेंड के वार के एपिसोज में सलमान खान रुबीना दिलाइक पर गुस्सा होते हैं. दरअसल वीकेंड के वार में बिग बॉस रुबीना दिलाइक और बाकी सदस्यों को एक टास्क देने वाले हैं. इस टास्क में घर के सदस्यों को ये बताना होगा कि रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली में से किसके दिमाग में कचरा ज्यादा भरा हुआ है. प्रोमो में रुबीना दिलाइक इस टास्क को करने से मना करती नजर आ रही हैं. रुबीना दिलाइक कहती नजर आ रही हैं कि मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं. जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा भड़क गया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel