22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg boss 14: जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई का पंगा . . . घर में इंट्री करने वाले सदस्यों से जुड़े विवाद

Big Boss 14, Bigg Boss 14 Premiere Date: बिग बॉस मतलब कॉन्ट्रोवर्सी, आखिरकार बिग बॉस के घर में होने वाले विवाद ही तो हैं।जो इस शो को सुर्खियों में हर सीजन ले आते हैं। शायद यही वजह है कि बिग बॉस अपने प्रतियोगियों के चुनाव में भी कॉन्ट्रोवर्सीज का अहम फैक्टर तलाश करते हैं।बिग बॉस 14 अक्टूबर 3 को दस्तक देने वाला है. इस सीजन जिन प्रतियोगियों के नाम लगभग तय नज़र आ रहे हैं।उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर एक नज़र

बिग बॉस मतलब कॉन्ट्रोवर्सी, आखिरकार बिग बॉस के घर में होने वाले विवाद ही तो हैं।जो इस शो को सुर्खियों में हर सीजन ले आते हैं। शायद यही वजह है कि बिग बॉस अपने प्रतियोगियों के चुनाव में भी कॉन्ट्रोवर्सीज का अहम फैक्टर तलाश करते हैं।बिग बॉस 14 अक्टूबर 3 को दस्तक देने वाला है. इस सीजन जिन प्रतियोगियों के नाम लगभग तय नज़र आ रहे हैं।उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर एक नज़र

आकांक्षा पुरी और पवित्रा पुनिया का एक्स कनेक्शन

बिग बॉस 14 में अभिनेत्री आकांक्षा पुरी और पवित्रा पुनिया का नाम तय प्रतियोगियों में है. इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच एक बात और कॉमन है।वो है बिग बॉस 13 के प्रतियोगी अभिनेता पारस छाबड़ा का नाम. अभिनेत्री आकांक्षा पुरी को डेट करने से पहले पारस पवित्रा पुनिया को डेट करते थे हालांकि बिग बॉस 13 में एंट्री के कुछ हफ्तों बाद ही पारस ने आकांक्षा से भी ब्रेकअप कर लिया और अपना प्यार प्रतियोगी माहिरा शर्मा को करार देने लगे थे। आकांक्षा ने जमकर पारस को लताड़ा था.

अब पारस छाबड़ा की ये दोनों एक्स बिग बॉस 14 में बीती बातों को भुलाकर सहेलियां बनती हैं या बीती बातों को याद रखते हुए शो में नोंक झोंक का तड़का लगाती हैं. ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा.

निशांत मलकानी सेक्सुअल हरासमेंट वाली कॉन्ट्रोवर्सी

गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम अभिनेता निशांत मलकानी बोल्ड वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से भी जुड़ा है. इस फ़िल्म के दौरान एक कॉन्ट्रोवर्सी तब हो गयी थी जब निशांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि एक सीन में रिया ने कैजुअली उनकी पैंट खींचकर उतार दी थी. जिसके बाद बातें शुरू हो गयी कि क्या रिया ने निशांत को सेक्सुअली हरासमेंट करने की कोशिश की. मामला बढ़ता जा रहा था तब निशांत ने कहा कि उन्हें इतनी समझ है कि शोषण क्या होता है।वो बस एक सीन था. अगर मुझे परेशानी नहीं है रिया सेन और उनके पति तक को परेशानी नहीं है तो दूसरे लोग कौन होते हैं बोलने वाले.

एजाज खान और उनकी गर्लफ्रैंडस के साथ विवाद

टीवी एक्टर एजाज खान अपने गर्लफ्रेंड्स को लेकर एक्टिंग से ज़्यादा सुर्खियों में रहे हैं. उनके रिलेशन एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी, निधि कश्यप और सिंगर नताली के साथ रहे हैं. खबरों की मानें तो अनिता हसनंदानी ने उनपर चीटिंग का आरोप लगाया था. उनके साथ रिश्ते में रहते हुए भी उन्होंने किसी और लड़की के साथ भी संबंध रखे थे तो वही दूसरी प्रेमिका निधि कश्यप ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था लेकिन बाद में वापस ले लिया था.

नलिनी नेगी की अपनी रूममैट्स के खिलाफ एफआईआर

नामकरण ,स्प्लिट्सविला,पोरस जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस नलिनी नेगी का नाम भी बिग बॉस 14 में तय माना जा रहा है. नलिनी से जुड़े विवाद की बात करें तो उन्होंने अपने रूममेट्स और उनकी माँ पर एफआईआर दर्ज करवायी थी. उनका आरोप था कि उनकी रूममैट्स और उनकी माँ ने उनपर हमला किया था. नलिनी ने अपने जख्मी चेहरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सांझा की थी.

https://www.instagram.com/p/CArrIB5lGAx/

जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई का पंगा

टशन इश्क़ और नागिन फेम जैस्मिन भसीन का नाम बिग बॉस 14 में तय है. उनका नाम अभिनेता अली गोनी के साथ प्रेम प्रसंग में जुड़ने के अलावा अभिनेत्री रश्मि देसाई के साथ पंगे को लेकर भी बहुत सुर्खियों में रहा है. दोनों अभिनेत्रियां सीरियल दिल से दिल तक में साथ नज़र आईं थी. वही उनकी अनबन शुरू हुई थी. बिग बॉस 13 में जब सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि का पंगा हुआ तो जैस्मिन खुले तौर पर सिद्धार्थ के सपोर्ट में आ गयी थी। गौरतलब है कि इस सीजन अगर गेस्ट प्रतियोगी के तौर पर रश्मि देसाई घर में आती हैं. जैसे कि उनके नाम की चर्चा है तो उनके और जैस्मिन का समीकरण देखने वाला बन सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel