23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिग बॉस’ के घर से निकलते ही निक्की तंबोली कोरोना पॉजिटिव, पिछले दिनों रुबीना अभिनव राखी सावंत संग की थी पार्टी

bigg boss 14 finalist nikki tamboli tested covid positive actress party with rubina dilaik abhinav shukla rakhi sawant bud : बिग बॉस 14 की कंटेस्‍टेंट और साउथ एक्‍ट्रेस निक्‍की तंबोली कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. निक्‍की अपने आनेवाले म्यूजिक वीडियो के शूट को लेकर 16-17 मार्च तक चंडीगढ़ में थी. इस वीडियो में निक्की ने टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ काम कर रही है.

Nikki Tamboli tested covid positive : बिग बॉस 14 की कंटेस्‍टेंट और साउथ एक्‍ट्रेस निक्‍की तंबोली कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. निक्‍की अपने आनेवाले म्यूजिक वीडियो के शूट को लेकर 16-17 मार्च तक चंडीगढ़ में थी. इस वीडियो में निक्की ने टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ काम कर रही है. शूट से लौटने के बाद एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्‍ट कराया, जो पॉजिटिव आया है. इससे पहले निक्‍की तंबोली राखी सावंत, राहुल महाजन और सोनाली फोगाट समेत कई बिग बॉस 14 के कंटेस्‍टेंट्स के साथ पार्टी करती नजर आई थीं.

दरअसल चंडीगढ़ से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्‍ट्रेस ने टेस्ट देख कर पिछले दिनों संपर्क में आए सभी लोगों को इसकी जानकारी दी है. निक्‍की होम क्‍वांरेटाइन में चली गई हैं और जरूरी एहतियात बरत रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्‍होंने लिखा,’ आज सुबह ही पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है और सभी आवश्‍यक नियमों का पालन कर रही हूं. डॉक्टर ने जो सुझाया है वैसा मेडिकेशन कर रही हूं.”

अभिनव रुबीना संग की थी पार्टी

बिग बॉस 14 में चैलेंजर के रूप में एंट्री करनेवाले राहुल महाजन की पत्नी नताल्या इलीना ने बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों के लिए एक भव्य पार्टी आयोजित की थी. जिसमें रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, अर्शी खान, राहुल महाजन, नैना सिंह को इन्‍वाइट किया गया था. इस पार्टी की तसवीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. रुबीना और निक्‍की की कई तसवीरों ने लोगों का ध्‍यान खींचा था.

Also Read: Mumbai Saga Review : गैंगस्टर ड्रामा की टिपिकल मसाला बनकर रह गयी है ‘मुम्बई सागा’

राखी सावंत की पार्टी में हुई थी शामिल

बिग बॉस 14 से लौटने के बाद राखी सावंत ने शो के कई कंटेस्‍टेंट को अपने घर पार्टी में इन्‍वाइट किया था. पार्टी में निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, सोनाली फोगाट, राहुल महाजन और विकास गुप्ता नजर आए थे. रियलिटी शो में राखी का कनेक्शन बनकर पहुंचे विंदू दारा सिंह और राहुल वैद्य का कनेक्शन तोशी भी पार्टी में मौजूद थे.

बिग बॉस 14 की फाइनलिस्‍ट में से एक थीं

निक्‍की तंबोली बिग बॉस 14 की फाइनलिस्‍ट में से एक थीं. वो रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, राखी सावंत और अली गोनी के साथ टॉप 5 में पहुंची थीं. शो की विनर रुबीना दिलाइक रहीं, जिनकी निक्‍की के साथ खास दोस्‍ती देखने को मिली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel