28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14: सलमान खान के शब्दों से टूटी निक्की तंबोली, सिगरेट से हाथ जलाने . .

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने अपने हाथों को जलाने की कोशिश की है. बता दें बिग बॉस 14 के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान को रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली पर गुस्सा होता देखा गया था. सलमान ने निक्की को कहा था कि आज जो हरकतें करती हैं, वो तुम्हारे उपर नहीं आता, तुम्हारे अपब्रिंगिंग पर आता है, अपब्रिंगिंग मतलब तुम्हारे माता-पिता. अगर आप उनकी इज्जत करती हो तो ये हरकतें मुमकिन ही नहीं है.

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने अपने हाथों को जलाने की कोशिश की है. बता दें बिग बॉस 14 के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान को रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली पर गुस्सा होता देखा गया था. सलमान ने निक्की को कहा था कि आज जो हरकतें करती हैं, वो तुम्हारे उपर नहीं आता, तुम्हारे अपब्रिंगिंग पर आता है, अपब्रिंगिंग मतलब तुम्हारे माता-पिता. अगर आप उनकी इज्जत करती हो तो ये हरकतें मुमकिन ही नहीं है.

सलमान की बातों से परेशान हुई निक्की

निक्की सलमान की बातों से परेशान दिख रही थी और उसने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया था और उन्हें भारी धूम्रपान करते देखा गया था. चिंतित अभिनव शुक्ला ने उसे खुद की ख्याल रखने और धूम्रपान न करने के लिए कहा. बाद में, रुबीना वॉशरूम के अंदर गई और उसे शांत होने के लिए कहा. लेकिन निक्की ने रोते हुए रुबीना से कबूल किया कि वह सलमान खान की बातों से बहुत आहत है और सिगरेट से खुद को जलाने का मन करती है.

रुबीना ने उनसे इस तरह की चीजों के बारे में न सोचने को कहा. निक्की तम्बोली ने रूबीना को उससे दूर रहने के लिए भी कहा क्योंकि वह नहीं चाहती कि उसकी वजह से वह नकारात्मक दिखे. उन्होंने आगे कहा: “मैं चाहती हूं कि आप शो जीतें, हम शो के बाहर दोस्त बन सकते हैं.” हालाँकि, रुबीना ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें अपना सारा प्यार और समर्थन दिया.

कुछ दिन पहले ही निक्की तम्बोली ने राहुल वैद्य से कहा था कि, ‘तू तो अपनी गर्लफ्रेंड के मना करने के बाद भी मुझसे बात करता है.’ वीकेंड का वार पर सलमान खान ने निक्की तम्बोली को लताड़ते हुए कहा कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं?

सलमान खान ने निक्की तम्बोली को लताड़ते हुए दिशा परमार की खूब तारीफ की है. सलमान खान का कहना था, ‘आप हर बार राहुल की गर्लफ्रेंड को बार-बार लड़ाई में घसीट लाती हो। मैं तो उसके सब्र की दाद देता हूं कि वो कुछ कहती नहीं है. वो बाहर हर सिचुएशन को हैंडल कर रही है.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel