26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला इस सीजन के कपल कंटेस्टेंट्स… क्या सबसे मोटी फीस भी वसूल करेगी ये जोड़ी!

bigg boss 14 rubina dilaik abhinav shukla entry in bigg boss house most expensive couple of this season latest update bud : सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्‍टूबर को होगा. बिग बॉस के घर में कपल कंटेस्टेंट्स की एंट्री नयी नहीं है. अमित साध- नीरू बाजवा, तनाज ईरानी-बख़्तियार ईरानी, शिल्पा सकलानी- अपूर्वा अग्निहोत्री सहित कई इसका उदाहरण रहे हैं. बिग बॉस 14 में कपल कंटेस्टेन्ट्स के तौर पर रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नाम सामने आ रहा है.

Bigg Boss 14, Rubina Dilaik, Abhinav Shukla : सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्‍टूबर को होगा. बिग बॉस के घर में कपल कंटेस्टेंट्स की एंट्री नयी नहीं है. अमित साध- नीरू बाजवा, तनाज ईरानी-बख़्तियार ईरानी, शिल्पा सकलानी- अपूर्वा अग्निहोत्री सहित कई इसका उदाहरण रहे हैं. बिग बॉस 14 में कपल कंटेस्टेन्ट्स के तौर पर रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नाम सामने आ रहा है. यह जोड़ी इस बार कपल प्रतियोगी के तौर पर एंट्री करेगी.

रुबीना और अभिनव की बात करें तो रुबीना भारतीय टेलीविज़न की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. ‘छोटी बहू’ से ‘अस्तित्‍व शक्ति के एहसास’ की जैसे कई पॉपुलर शोज का रुबीना चेहरा रही हैं. अभिनव भी गीत, एक हज़ारों में मेरी बहना सहित कई शोज का हिस्सा रहे हैं. दो साल की डेटिंग के बाद यह जोड़ी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी. यह इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं.

इस जोड़ी में रुबीना दिलाइक का नाम ज़्यादा फेमस है. शो में मेहनताने की बात हो या फिर सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की रुबीना अभिनव से आगे हैं. वैसे रुबीना पति अभिनव से ही नहीं बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों के जो भी संभावित नाम सामने हैं जैसे जान शानू, जैस्मिन भसीन, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, एजाज़ खान, निशांत मलकानी, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, राहुल वैद्य, शहज़ाद देओल और शार्दूल पंडित इन सभी से आगे हैं. जिस वजह से ये चर्चा शुरू हो गयी है कि वो क्या इस साल बिग बॉस की सबसे महंगी प्रतियोगी होने वाली हैं.

सूत्रों की मानें तो हर हफ्ते रुबीना को 10 से 12 लाख रुपये फीस के तौर पर मिलने वाले हैं. वही अभिनव को 7 से 8 लाख, मतलब यह जोड़ी हफ्ते का 20 लाख रुपये फीस वसूल करेगी. बिग बॉस के प्रतियोगी को मिलने वाली यही सबसे ज्‍यादा फीस होगी या किसी खास प्रतियोगी की एंट्री से समीकरण बदलने वाला है. इसकी भी संभावना जतायी जा रही है.

Also Read: KBC 12 Play Along: सोनी लिव पर अमिताभ बच्चन के साथ Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका, जानिए कैसे खेलें घर बैठे खेल

गौरतलब है कि बिग बॉस 14 से इस बार फ़िल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा का नाम भी लगातार सामने आ रहा है. अगर नेहा शर्मा बिग बॉस में एंट्री करती हैं तो रुबीना दिलाइक की जगह वह सबसे महंगी प्रतियोगी साबित होगी यह तो तय हैं. हालांकि उनके नाम पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। इस सस्पेंस का द एन्ड 3 अक्टूबर को बिग बॉस 14 शो के प्रीमियर के साथ होगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel