24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : सलमान खान के निशाने पर आए राहुल वैद्य तो निक्‍की तंबोली ने डांस से लूटी महफिल, Viral Video

bigg boss 14 weekend ka vaar salman khan angry on rahul vaidya nikki tamboli looking bold in red transparent dress video viral in internet upcoming episode bud: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' का आज वीकेंड का वार धमाकेदार होनेवाला है. इन दिनों शो में वापसी का दौर चल रहा है. अली गोनी, निक्की तंबोली, विकास गुप्‍ता और राहुल वैद्य ने भी घर में वापस एंट्री कर ली है. राहुल अपनी मर्जी से बीच में ही शो छोड़कर चले गए थे.

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का आज वीकेंड का वार धमाकेदार होनेवाला है. इन दिनों शो में वापसी का दौर चल रहा है. अली गोनी, निक्की तंबोली, विकास गुप्‍ता और राहुल वैद्य ने भी घर में वापस एंट्री कर ली है. राहुल अपनी मर्जी से बीच में ही शो छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद से वे लगातार घरवालों और सलमान खान के निशाने पर आ रहे हैं. वीकेंड का वार में एक बार फिर सलमान खान ने राहुल वैद्य को फटकार लगाई. जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में राहुल वैद्य कहते नजर आ रहे हैं,’ मुझे अच्छा नहीं लगता, जब बार-बार आप यह कहते हैं कि वो भागा है, भागा है.” जिस पर सलमान खान राहुल को बार-बार ‘भागे हो’ कहते हैं. वे कहते हैं कि, “खुद आपने बोला था कि अगर अली यहां पर होता तो आप जाते नहीं.” जिसके बाद राहुल कहते हैं कि बहुत बातों को मिक्स किया जा रहा है. मुझे यहां क्‍यों लाया गया फिर. सलमान कहते हैं कि, आपको पैर पकड़कर थोड़े लाए हैं, आपको नहीं आना था तो नहीं आते न.’

शो से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले सलमान के गानों पर डांस परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. भाईजान का 27 दिसंबर को बर्थडे है. ऐसे में सभी घरवाले उन्‍हें अपनी तरफ से एक छोटा सा सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. अर्शी खान और विकास गुप्‍ता कबूतर जा जा सॉन्‍ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं रुबीना और राहुल वैद्य फिल्‍म किक के सॉन्‍ग पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

वहीं शो से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रुबीना दिलाइक एक शो करवाएंगी और समय समय पर पार्टी सॉन्‍ग प्‍ले करेगी जिसपर वो जिनका नाम लेंगी, उसपर वो कंटेस्‍टेंट डांस करेंगे. राखी सावंत, निक्‍की तंबोली, अर्शी खान और बाकी घरवाले धमाकेदार ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो में सभी घरवालों मस्‍ती करते दिख रहे हैं. लोगों को एंटरटेन करने के लिए घर में हर्ष लिंबाचिया की एंट्री की.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता समंदर में दिखीं बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये स्‍टनिंग PHOTOS

27 दिसंबर के एपिसोड में इस वीकेंड के वार में डांस,मस्ती,गेम सबकुछ होने वाला है. खबरों की मानें तो सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने बिग बॉस के मंच पर अभिनेत्री रवीना टंडन और जैकलीन फर्नान्डीज पहुँचने वाली हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर धर्मेश एलांडे सलमान खान के सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करते भी नज़र आएंगे तो वहीं शहनाज गिल एक बार फिर इस शो में दिखेंगी और अपने वायरल डायलॉग तुम्हारा कुत्ता टॉमी मेरा कुत्ता कुत्ता वाला संवाद भी सलमान के साथ दोहराती दिखेंगी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel