22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 17 से ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर, देखें वीकेंड का वार की टॉप 5 हाइलाइट्स

बिग बॉस 17 शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड के साथ, यह और अधिक दिलचस्प हो जाएगा. पिछले हफ्ते, सलमान खान नहीं आ पाए थे, लेकिन अब सुपरस्टार वापस आ गए हैं. इस हफ्ते घर से एक कंटेस्टेंट बेघर हो गया है.

बिग बॉस 17 हर एपिसोड के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. घर में रोज झगड़े होते हैं. जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे संग पर्सनल भी हो जाते हैं. ‘बीबी 17’ इस बार तीन घरों में बंटा हुआ है, जिनके नाम हैं दिल, दिमाग और दम. वहीं अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा , समर्थ जुरेल और मन्नारा चोपड़ा जैसे प्रतियोगी अपने दमखम दिखा कर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब वीकेंड का वार के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा की जमकर क्लास लगाई. इसके अलावा शो में एक शॉकिंग एलिमिनेशन भी हुआ, जिसमें बेबाकी से आवाज रखने वाली इस कंटेस्टेंट ने घर को अलविदा कह दिया.

बिग बॉस 17 के घर में ये हसीना हुई आउट

जहां पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान किसी काम में बिजी होने की वजह से शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं इस बार भाईजान वापस लौट आए हैं. ऐसे में कई कंटेस्टेंट की पोल-पट्टी भी उन्होंने खोल डाली. हर हफ्ते ही तरह विक्की जैन एक बार फिर सभी की टार्गेट लिस्ट में थी. वहीं अभिषेक को लड़ाई-झगड़े करने के लिए उनकी कुछ क्लिप्स दिखाई गई. अब बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक की मानें तो इस हफ्ते सना रईस खान घर से बेघर हो गई हैं. उनका जाना फैंस के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग था. बता दें कि सना को घर में अक्सर सभी प्रतियोगी को बेनकाब करते हुए देखा गया. वह अनुराग को भी मुंहतोड़ जवाब देती है. फैंस इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है.

अभिषेक और ईशा की सलमान खान ने लाई क्लास

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में भद्दे झगड़े के दौरान अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय द्वारा कई विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणियां देखी गईं. वीकेंड का वार के आगामी प्रोमो ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं क्योंकि होस्ट सलमान खान ने अभिषेक कुमार द्वारा एक बार फिर ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर बोलने के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अभिषेक ने ईशा पर देर रात तक पार्टी करने और क्लब मालिकों के साथ दोस्ती करने का इल्जाम लगाया था.

सलमान खान ने ईशा को दी ये चेतावनी

अभिषेक और ईशा के झगड़े ने एक-दूसरे के बारे में कई बदसूरत और काले रहस्यों से पर्दा उठाया था. गुस्से में सलमान खान ने कहा, ‘इस शो में एक सबसे नकली प्रतियोगी का अवॉर्ड अगर दे सके तो इस घर में उसका एक ही दावेदार होता अभिषेक कुमार. उन्होंने आगे ईशा को चेतावनी देते हुए कहा, ‘चाहे वह कितना भी रोए, चिल्लाए या अपना सिर फोड़ ले, आप उसे सांत्वना देने से पीछे नहीं हटेंगी.’

कैसे हुई थी ईशा और अभिषेक की लड़ाई

जब सलमान खान ने अभिषेक का सामना किया तो वह अपना सिर नीचे करके बैठ गए. बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में, अरुण और नील के लिए इम्यूनिटी टास्क करते समय ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को आपस में भिड़ते देखा गया, क्योंकि वे जीतने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. अभिषेक कुमार को ईशा मालवीय पर आरोप लगाते हुए और असहज रूप से उनके चेहरे के करीब जाते देखा गया, ईशा ने अभिषेक को धक्का दिया और उसे दूर रहने की चेतावनी दी.

Also Read: Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के लिए फूट-फूटकर रोए अभिषेक कुमार, बोले- प्यार में आगे नहीं बढ़ पा रहा…

बिग बॉस में आएगा वाइल्ड कार्ड एंट्री

बाद में सलमान खान ने बिग बॉस 17 में नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी, कोरियाई सनसनी ऑरा को आमंत्रित किया. सलमान खान ने पॉप स्टार के साथ एक मजेदार मजाक किया और पूछा कि ऑरा को किस तरह की लड़की चाहिए. ऑरा ने जवाब दिया, “मेरा साथी आधा हॉट, आधा प्यारा होगा.” इसके बाद उन्होंने कोरियाई भाषा में, ‘मैं आपको प्यार करता हूं’ कहने का तरीका सिखाया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel