21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, एलिमिनेट होने वाला बना पहला कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 अपने प्रीमियर के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर दिन घरवालों में तीखी बहस देखने को मिल रही है. अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के घर से पहला एलिमिनेशन हुआ.

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18, 6 अक्टूबर को अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों को अपनी स्क्रीन से बांधे हुए है. सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में पिछले दो हफ्तों से कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. अब सभी का ध्यान आने वाले वीकेंड का वार पर है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जहां सलमान खान प्रतियोगियों की क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा घर में पहला एविक्शन भी हुआ.

कौन सा कंटेस्टेंट घर से हुआ बेघर

बिग बॉस 18 के घर में इस वीक रजत दलाल, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोधकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, मुशन बामने, ऐलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा नॉमिनेटे हुए. अब बिग बॉस तक का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि हेमा शर्मा घर से बेघर हो चुकी हैं. उन्होंने लिखा, ”हेमा शर्मा #BiggBoss18 के घर से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं.”


हेमा शर्मा के सोशल मीडिया पर कितने है फॉलोवर्स

शो में उनकी भागीदारी और उनकी कुल मिलाकर स्क्रीन पर उपस्थिति दूसरे प्रतियोगियों की तुलना में काफी कम रही है. हालांकि, सच्चाई जानने के लिए दर्शकों को शनिवार और रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड तक इंतजार करना होगा. बता दें, हेमा शर्मा एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और उनके डांस वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली.

वीकेंड का वार में सलमान खान ने इन कंटेस्टेंट की लगाई क्लास

‘बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो में सलमान खान अविनाश से उनके आक्रामक व्यवहार के बारे में सवाल करते नजर आ रहे हैं. अविनाश की घर में सभी प्रतियोगियों के साथ तीखी बहस हुई और उन्हें जेल भी भेजा गया. बिग बॉस 18 के अन्य कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, मुस्कान बामने, चुम दरांग, अरफीन खान और सारा अरफीन खान है.

Also Read- Bigg Boss 18 के घर में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, चुम दरंग संग लड़ाई के बाद ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

Also Read- Bigg Boss 18: ‘मेरे ऊपर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए…’, शो के दौरान ऐसा क्यों कहा सलमान खान ने?

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel