Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के नए सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सीजन में कई पॉपुलर कंटेस्टेंट धमाल मचा रह हैं. जिसमें विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तजिंदर बग्गा, गुणरत्न सदावर्ते, शहजादा धामी, अरफीन खान, हेमा शर्मा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, रजत दलाल का नाम शामिल है. अब मेकर्स की ओर से एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें करणवीर मेहरा इमोशनल होते दिख रहे हैं. वह श्रुतिका अर्जुन से कहते हैं, “मेरे अंदर काबिलियत नहीं है एक परिवार को जोड़कर रखने की. मुझे लगा कि बीबी हाउस में मैंने एक फैमिली बनाई है, हमलोग चार काफी जुड़ गए हैं. हम किसी भी मुद्दे में साथ खड़े रहेंगे. बाहर भी मेरी फैमिली ऐसी ही थी, लेकिन मेरी वजह से मैं उसे संभाल नहीं पाया. अब फील कर पा रहा हूं सबकुछ.” यही बात कहते हुए उनके आंखों में आसू आ गए और वो चले गए. बता दें कि करणवीर मेहरा जबसे रियालिटी शो में आए हैं, तबसे अपनी बातें बेबाक तरीके से रखते हैं. उनकी और अविनाश मिश्रा की हर दिन झगड़े होते हैं. एक्टर ने खतरों के खिलाड़ी 13 का खिताब भी अपने नाम किया है.
लेटेस्ट वीडियो
Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा इस वजह से हुए इमोशनल, बोले- मैं संभाल नहीं पाया… VIDEO

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियालिटी शो बिग बॉस 18 में ड्रामा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहां लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर मेहरा इमोशनल होते दिखाई दिए.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए