26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18 Promo: करण वीर की बात सुनकर फूट-फूटकर रोई शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना से है कनेक्शन

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आया है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर को फूट फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है. इधर करण वीर उनसे कई सारी शिकायतें करते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में शो में तीन वाइल्डकार्ड की एंट्री हुई. जिससे घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. रजत दलाल इस वक्त घर के टाइम गाड है. नॉमिनेशन टास्क के दौरान उन्होंने जबरदस्त गेम खेला और अपने दुश्मनों को इसमें हिस्सा लेने का मौका दिया. हैरानी की बात यह है कि शिल्पा शिरोडकर ने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया. वे घर के अंदर बहुत अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में उनके इस कदम ने सभी को चौंका दिया.

क्यों फूट-फूटकर रोने लगती हैं शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेशन टास्क को लेकर बात करते हुए देखा जा रहा है. वहीं शिल्पा फूट-फूटकर रो रही हैं. दरअसल कुछ हफ्ते पहले घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ था, जिसमें शिल्पा ने करण को न चुनकर विवियन डीसेना को मौका दिया था. इसी बारे में बात करते हुए करण प्रोमो में कह रहे हैं कि जैसे उन्होंने विवियन को टाइम गॉड बनाया, उन्हें उम्मीद थी कि वह उनका नाम लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

करण वीर मेहरा को विवियन से इस बात की है चिढ़

करण ने आगे बताया कि जब विवियन टाइम गॉड थे, तो उन्होंने कोई काम नहीं किया और अब भी वह सिर्फ कपड़े उठा रहे हैं. करण ने कहा कि उन्हें इस सब से चिढ़ महसूस होती है. शिल्पा शिरोडकर रोने लगती हैं और करण वीर मेहरा से उन्हें नॉमिनेट करने के लिए माफी मांगती हैं. हालांकि करण अपनी बात कहना जारी रखते हैं और उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते हैं.

Read Also- Bigg Boss 18 New Promo: विवियन या करणवीर नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 में मिला सबसे ज्यादा वोट, घरवालें हैरान

Also Read: Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर के अतीत पर उठाया सवाल, तो भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे 2 करोड़ देंगे तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel