25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT 2 के घर में इस हसीना से अभिषेक मल्हान को हुआ प्यार, मनीषा रानी-जिया शंकर का नहीं है कनेक्शन

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में इन-दिनों कई सारी लवस्टोरी शुरू होने के कगार पर है. जहां फलक नाज और अभिनाश सचदेव के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है. वहीं अब ऐसा लगता है कि अभिषेक मल्हान को भी प्यार हो गया है. हालांकि इसमें जिया शंकर और मनीषा शंकर का नाम शामिल नहीं है.

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 2 इन-दिनों फुल ऑन दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रही है. शो के हर एपिसोड में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. जहां बीते दिनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आशिका भाटिया और एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री हुई. दोनों ने घर के अंदर आते ही धमाल मचा दिया. जहां यूट्यूबर एल्विश ने अभिनव को टार्गेट किया और उन्हें जमकर रोस्ट किया. दोनों के बीच बड़ी लड़ाई भी देखने को मिली. वहीं आशिका भाटिया वीकेंड का वार में काफी इमोशनल हो गई. वह जोर-जोर से रोने लगी. जिसके बाद पूजा भट्ट ने उन्हें संभाला और ख्याल रखा.

अभिषेक को इस हसीना से हुआ प्यार

अब जियो सिनेमा की ओर से शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें हम देखते हैं कि अभिषेक मल्हान, आशिका भाटिया, फलक नाज और जिया शंकर चारो खड़े हैं. जहां यूट्यूबर परफ्यूम लगाते है और बाद में आशिका को ऑफर करते हैं. जिसके बाद फलक चिढ़ाती हैं और कहती हैं, क्या बात है अभिषेक. वह शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. जिसके बाद फलक जिया को कहती हैं कि तुम्हारा मुझे पता है कि कुछ नहीं है, नहीं तो तुम लव इंटरेस्ट दिखाती है. अब मुझे बेबिका के लव और हेट एंगल में कंभ्यूजन लगता है और अब आशिका की नई एंट्री हो गई. लव ट्रायंगल ना चल जाये. जिसके बाद जिया कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है… हालांकि अभिषेक अब क्लोज जा रहा है. अब आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा.

मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की जोड़ी है सुपरहिट

आपको बता दें कि घर के अंदर और बाहर दोनों जगह फैंस को मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों को प्यार से अभीषा (Abhisha) कह रहे हैं. स्टार्स को अक्सर एक साथ बैठकर मस्ती करते स्पॉट किया जाता है. दोनों एक साथ लेटकर घंटों घर की बातें करते हैं और एक दूसरे को छेड़ते भी है. यूट्यूबर इतते सहज हो गये हैं कि मारते-पीटते रहते हैं. अभिषेक अक्सर मनीषा को उठाते हैं और जब भी घर में किसी से लड़ाई होती है, तो वह उनका स्टैंड लेते हैं और सबको सुनाते भी है. अभिषेक मनीषा संग औरक मनीषा अभिषेक के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के इन दो कंटेस्टेंट को देख फैंस को आ रही सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की याद,कह रहे Same To Same

अविनाश को लेकर ये क्या बोल दिया मनीषा रानी ने

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में, मनीषा रानी ने अविनाश सचदेव के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. किचन एरिया में एक टास्क के बाद मनीषा फलक नाज़ से पूछती है, “क्या आपको अविनाश से प्यार हो गया है?” फ़लक़ ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो मैं जरूर कहूंगी. मैं खुशी से नाचूंगी और इसकी घोषणा करूंगी.’ ढोल पीटूंगी, नाचूंगी, गाऊंगी.” मनीषा ने साझा किया, “तो अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो पिछले कुछ दिनों से मेरे मन में अविनाश के लिए भावनाएं विकसित हुई हैं. मुझे उसपर बहुत प्यार आ रहा है. क्या हम उसपर लाइन मार सकते हैं?” फलक आगे बढ़ती है और कहती है, “खुल्ले आम मारो.” मनीषा कहती हैं कि वह किसी का घर नहीं तोड़ना चाहतीं और आगे कहती हैं, ”मैं कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहती, अगर तुम्हारे पास कुछ नहीं है तो मैं खुलेआम उनसे फ़्लर्ट करूंगी. क्या मैं कर सकती हूं?”

अविनाश ने मनीषा को कही ये बात

अविनाश आगे बढ़ता है और मनीषा कहती है, “मैं तुमसे प्यार करती हूं अविनाश… मेरे मन में आपके लिए ये भावनाएं हैं. क्या मैं तुम्हें गले लगा सकता हूं?” अविनाश हैरान दिखता है और कहता है, “जब से मैंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई है तब से तुम मुझसे प्यार करने लगी हो? मनीषा उन्हें गले लगाती है और कहती हैं कि, “करंट लग गया, मैंने हबीबी को गले लगाया है लेकिन ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ इसलिए मुझे लगता है कि अविनाश ही मेरा सच्चा प्यार है. बाद में, फलक बेबिका से इस बारे में चर्चा करती है और कहती है, “मनीषा अपनी छवि को फ्लॉप करने जा रही है.” दूसरी ओर, मनीषा अभिषेक और एल्विश के साथ चर्चा करती है और सभी को लव एंगल से भ्रमित करने की बात करती है. अभिषेक कहते हैं, “बिग बॉस लव स्कूल बन जाएगा.”

Also Read: Bigg Boss OTT: क्या जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान को कर दिया प्रपोज, पूछा- हम दोनों के बीच क्या चल….

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel