26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत-राधिका की शादी में दुल्हन जैसी सज-धज के आई प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की अब शादी हो चुकी है. इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश के बहुत सारे सितारे आए थे. बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार दीपिका पादुकोण भी इस शादी में शामिल हुई थीं. उनके लुक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.

कल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के बंधन में बंद हो गए. इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश से आए सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार दीपिका पादुकोण भी मौजूद थी, जो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. वो लाल जोड़े और मांग में सिन्दूर बहुत ही खुबसूरत लग रही थी. उनका लुक किसी ऐतिहासिक रानी से कम नहीं दिख रहा है.

बहुत सुंदर लग रही थी दीपिका

दीपिका की शानदार एंट्री ने सबकी नजरें खींच ली. शादी में उन्होंने अपनी मां उज्जला पादुकोण के साथ एंट्री किया. लाल रंग का कुर्ता पहने दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस कुर्ते में बारीक गोल्डन कढ़ाई की गई थी, जो उनकी पहनावे में राजसीपन की झलक दिखा रही थी. डार्क लाल रंग उत्सव और खुशी का प्रतीक होता है, जो शादी के आनंद से पूरी तरह मिल रहा था. दीपिका ने कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टे को ऑप्ट किया था, जिसमें पारंपरिक पैटर्न थे,जो बेहतरीन शिल्प कौशल को दर्शा रहे थे. उनकी पोशाक पर गोल्डन वर्क था, जो उनके भारतीय स्वभाव को पूरी तरह से प्रकट करता था.

हेयर स्टाइल थी गजब

दीपिका ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पूरा किया था. उन्होंने लाल रंग के बोल्ड चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपने आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा दिया था. दीपिका ने बहुत बार बोल्ड आईलाइनर को ऑप्ट किया है. उनकी आंखों ने इस बार भी सबका ध्यान खींचा. उनके बालों को एक स्लीक, एलिगेंट बन में स्टाइल किया गया था, जिसे पारंपरिक हेयर एक्सेसरीज से सजाया गया था. इस हेयर स्टाइल से उनका शाही लुक और निखरकर सामने आ रहा था.

राधिका-अनंत की शादी

शादी के शानदार समारोह के बाद, 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ का दिन होगा और उसका ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रहेगा. 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन होगा और उसका ड्रेस कोड भारतीय चिक (Indian Chic) होगा.

Also Read- Anant and Radhika Wedding: सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह देख गदगद हुए फैंस, बोले-ये अनोखा सीन

Also Read- Anant and Radhika Wedding: माधुरी दीक्षित के अदाओं पर फिर फिदा हुए श्रीराम नेने, विक्की के इस गाने पर जमके कैटरीना ने किया डांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel