21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू हिंसा के खिलाफ Virat Kohli से लेकर Madhuri Dixit आये साथ, कहा- इस पर भी लॉकडाउन लगाया जाए…VIDEO

Virat Kohli, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, राहुल बोस, दीया मिर्जा और करण जौहर बड़े बॉलीवुड एक्टर्स संदेश दे रहे हैं.

देश अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़कर 3 मई तक कर दिया है. अब खबर आ रही है कि देश में लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत के स्टार साथ आये है. एक वीडियो के जरिए घरेलू हिंसा पर भी लॉकाउन लगाने की मांग की गई है.

Also Read: शो के लिये जब Kapil Sharma ने Jacqueline Fernandez से की थी खास फरमाइश, देखें VIDEO

इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, राहुल बोस, दीया मिर्जा और करण जौहर बड़े बॉलीवुड एक्टर्स संदेश दे रहे हैं. वहीं उनका साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिताली राज जैसे बड़े खिलाड़ी दे रहे हैं.

वीडियो में सितारे कह रहे हैं, सभी पुरषों को हम कहते हैं, यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का. महिलाओं से हम कहना चाहते हैं, यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाया जाए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने भी घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के बीच घरेलू हिंसा के ये बढ़ते मामले काफी परेशान करते हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर अभी चंद घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

#LetsPutLockdownOnDomesticViolence के मैसेज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम है, जिसमें ये बड़े सितारे भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

बता दें कि लॉकडाउन के शुरूआती 11 दिनों में 92 हजार महिलाओं ने की घरेलू हिंसा की कॉल कर शिकायत की. इस संबंध में एक गैर सरकारी संस्था ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस की ओर से याचिका दायर करके तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की गई. दिल्ली हाईकोर्ट ने महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा और बाल शोषण के बढ़ते मामलों पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.

महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नही है. वो इन घटनाओं को सहन नहीं करेंगे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel