22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bollywood & TV Updates : विंदू दारा सिंह को आई अपनी दिवंगत मां की याद, सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग देख इंप्रेस हुई शहनाज गिल

Bollywood & TV LIVE Updates: एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले दिनों ही अपने पिता को खोया है, इसके बाद से ऐसा कोई दिन नहीं है जब वो उन्हें भुला पाई हो. हिना अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार फैंस को अपने और पापा के बारे में कई बातें शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. शिल्पा शेट्टी करीब 20 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मुताबिक उन्हें महेश बाबू स्टारर 'SSMB28' के लिए अप्रोच किया गया है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

Sardar Ka Grandson पर मलाइका और जाह्नवी ने यूं दिया रिएक्शन

अर्जुन कपूर की नई फिल्म Sardar Ka Grandson उनकी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को काफी पसंद आई है. मलाइका अरोड़ा के अलावा बहन जाह्नवी कपूर भी अपने भाई की फिल्म का प्रमोशन करती दिखीं. जाह्नवी ने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि, “सरदार का ग्रैंडसन की फैमिली उतनी ही पागल है, जितनी हमारी फैमिली है. आप लोग भी इस फिल्म को तुरंत देखें”.

विंदू दारा सिंह को आई अपनी दिवंगत मां की याद

बिग बॉस विजेता विंदू दारा सिंह 19 मई को अपनी मां स्वर्गीय सुरजीत कौर रंधावा को उनके जन्मदिन पर याद किया. अभिनेता ने अपनी मां की याद में एक इमोशनल नोट लिखा और बताया कि माता-पिता की देखभाल करना और उन्हें प्यार करना कितना महत्वपूर्ण है, जबकि वे हमारे आसपास हैं.

विशाल आदित्य सिंह की लेटेस्ट तसवीरें

विशाल आदित्य सिंह इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग को लेकर केपटाउन में हैं. खबरों के अनुसार, वो शो से बाहर होनेवाले पहले कंटेस्टेंट होंगे. अब उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो टीर्ग्ट और शॉट्स में नजर आ रहे हैं. उनकी ये तसवीरें वरुण सूद ने खींची है. उन्होंने एक कविता की लिखते हुए कैप्शन में सोनू सूद के लिए बवाल फोटोग्राफर शब्द का इस्तेमाल किया है.

सिद्धार्थ की एक्टिंग से इंप्रेस हुईं शहनाज

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का ट्रेलर देखा, जिसके बाद वो सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रही हैं. उन्होंने तारीफ करते हुए एक्टर को नया निक नेम कुल्लु दिया है. बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस 13 में एकसाथ नजर आये थे. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई है.

एस. शंकर की मां का निधन

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्म मेकर एस. शंकर की मां मुथुलक्ष्मी का निधन हो गया है. वो 88 साल की थी. बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों के बाद शंकर की मां ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मिली जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. सोशल मीडिया लोग डायरेक्टर की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

गौहर खान ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

हाल ही में गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति के पैर के पास लेटी नजर आ रही हैं और सॉन्ग गुनगुनाती दिख रही हैं. जिसके बाद लोग उन्हें नसीहत देते हुए ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि, इस्लाम में पुरुष डॉमिनेट करते हैं और महिलाओं की जगह पैरों में होती है. एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, हारे हुए इंसान. यह कम्फर्ट और दोस्ती होती है, प्यार और कम्पैनियनशिप होती है. धर्म में महिला को बराबरी का महत्व दिया गया है, पुरुषों के बराबर, जिससे वह उनके दिल के करीब रह सके. कुछ भी बकवास बोलने से पहले कुछ सीख लो और खुद को एक्सप्लोर करो.

राधे की आलोचना पर सलमान खान

सलमान खान की फिल्म राधे सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब सलमान ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, मैं अपनी फिल्मों के लिए 24 घंटे सातों दिन मेहनत करता हूं. ‘राधे’ अगर दर्शकों को पसंद नहीं आती है और फ्लॉप हो जाती है तो अगली फिल्म में मैं और मेहनत करूंगा. मुझे लगता है कि जब आप किसी भी काम में अपना बेस्ट देते हो, तो ऑडियंस भी आपकी मेहनत को समझती है और इसकी सराहना करती है.'

द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज

साउथ सिनेमा में डेब्यू कर सकती हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी लगभग 20 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं. उन्हें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'SSMB28' ऑफर हुई हैं. त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वो महेश बाबू की आंटी का किरदार निभा सकती हैं. हालांकि इसपर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि शिल्पा ने 1996 में 'शशा वीरुदू सागरा कन्या' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था. आखिरी बार वो साल 2001 की फिल्म 'भलेवादिवी बैसू' में दिखीं थीं.

हिना खान ने शेयर किया वीडियो

हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बालकनी में नजर आ रही हैं. वीडियो में आगे बढ़ते हुए हिना अपनी बालकनी से दूर एक जगह पर इशारा करती हैं. वो कहती हैं कि उनके पिता ने परिवार के करीब रहने का फैसला किया है. हिना ने कैप्शन में लिखा, मैं और कुछ सोचने में असमर्थ हूं." खान ने उल्लेख किया कि वह अपने पिता को याद कर रही है. उन्होंने लिखा, "इस तरह उन्होंने हमारे करीब रहना चुना .. अपने परिवार को अकेला नहीं छोड़ा.. हमारी बालकनी से हर रोज हम उन्हें देख सकते हैं .. मुझे पता है कि आप हमें देख रहे हैं पापा.. आपका परिवार आपको प्यार करता है ...

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel