27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सितारे, ऋषि कपूर बोले-इसे भी देख लेंगे

PM Narendra Modi ने कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है और लोगों से अपील की है कि सब अपने-अपने घरों में ही रहें.

अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी की बात समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.’

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर लिखा, मोदी जी ने अभी देश के 1.3 अरब लोगों के लिए पूरे लॉकडाउन का एलान किया है. यह शानदार कदम दुनिया में पहली बार लिया गया है. इस बड़े कदम से उम्मीद है कि वायरस को रोकने में सहायता मिलेगी. अगर हम उनकी अपील का पालन करें तो यह गर्व की बात है. लाखों जिंदगी बच जाएंगी.’

बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इसकी जरूरत थी. नरेंद्र मोदी जी इस बड़े कदम को उठाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. हम इस कदम में जरा सी देर कर चुके हैं लेकिन इस कदम को मेरा पूरा सपोर्ट है. उम्मीद यही है कि मानवता और भारत कोरोनावायरस पर जीत हासिल करेगा, और हम ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे.’

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘एक के लिए सब, सब के लिए एक. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम सभी एक दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए मनोरंजन करेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है. घबराए नहीं. इसको भी देख लेंगे. पीएम जी चिंता मत करो हम आपके साथ हैं! जय हिन्द.’

सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा, एक सीधी और दिल से कही गयी स्पीच. मुझे यक़ीन है कि उनकी लीडरशिप देश को इस विकट संकट से निकालने में मदद करेगी. आइए, हम सब गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए कुछ दया दिखाएं. घर पर रहें और कोई बेवकूफी भरे व्हाट्सएप ना भेजें.

ईशा कोप्पिकर ने अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक प्ले कार्ड पकड़कर बैठी हैं. इस फोटो के साथ ईशा ने लिखा, मैं 21 दिन के पूरे देश में लॉकडाउन का समर्थन करती हूं. आइए घर पर रहें और सपोर्ट करें.

शेखर सुमन ने लिखा कि महाभारत 18 दिनों तक हुई थी, कोरोना से 21 दिनों तक लड़ेंगे.

सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘गलती से भी बाहर मत दिखना (सिर्फ उन लोगों के लिए जिनको मैं अपनी खिड़की से देख सकती हैं) घर पर ही रहिए, सुरक्षित रहिए.’

महेश भट्ट ने ट्वीट किया, ‘अब हम एक सामूहिक मोड़ पर हैं, जहां हमें पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन को लागू करने में सरकार मदद करनी चाहिए. भय के समय के लिए एकजुटता, मानवता, बलिदान और आशा की आवश्यकता होती है. कोई हिस्टीरिया और अफवाह नहीं फैलाना.’

तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ’21 दिन! हमारे जीवन के बदले में ये कुछ भी नहीं. चलो यह सब करते हैं! और उम्मीद है कि इस लॉकडाउन के अंत तक हमारे पास निश्चित रूप से जश्न मनाने के लिए कारण होगा. तब तक एक बार में एक दिन के लिए जाने दो.’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel