22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबीर खान की फिल्म 83 को बॉलीवुड सेलेब्स ने बताया ‘मास्टरपीस’, रणवीर सिंह की एक्टिंग के हुए कायल

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बीते सोमवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म देखने के बाद सभी सेलेब्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज है. कबीर खान निर्देशित फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट मानी जा रही है. दरअसल बीते सोमवार को बॉलीवुड सेलेब्स के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें रिया चक्रवर्ती, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, साजिद नाडियाडवाला, चंकी पांडे, डायना पेंटी और मालविका राज सहित कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया था. इस फिल्म को देखने के बाद सभी लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.

फिल्म देखने के बाद सुनील शेट्टी काफी इमोशनल दिखाई दिए. उन्होंने 83 की स्टार कास्ट की सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा किया. एक्टर ने लिखा, “#83 में @RanveerOfficial को देखने गया था. लेकिन वह एक बार भी स्पॉट नहीं किया जा सका. स्क्रीन पर केवल #KapilDev था. अविश्वसनीय परिवर्तन. मैं उनकी एक्टिंग देखकर स्तब्ध हूं. एक टीम कास्ट जो लॉर्ड्स से दूर जा सकती थी. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं ’83’ को फिर से जी रहा था. फिल्म को देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए और आंसू अब भी बह रहा है.

वहीं गायिका पलक मुच्छल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 83 को लेकर लिखा, “अभी-अभी #83 फिल्म देखना समाप्त किया..कबीर खान, @RanveerOfficial और अविश्वसनीय टीम द्वारा 1983 विश्व कप में भारत की शानदार जीत को दर्शाना काफी विश्वसनीय है. आपके काम को सलाम है.

Also Read: 83 मूवी रिव्यू: जोश और जज्बे से भरी है कपिल देव बने रणवीर सिंह की फिल्म, खून पसीने से भारत ने जीता वर्ल्ड कप

वहीं रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ” #83FILM देखा… फिल्म बहुत पसंद आई @KABIRKHANKK सर आपने हमें एक मास्टरपीस दिया है. पूरी कास्ट और क्रू का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा है. धन्यवाद @NADIADWALAGRANDSON @WARDAKHANNADIADWALA @SAJIDNADIADWALA कृपया फिल्म देखें. शानदार”

मूवी समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा, “#83TheFilm बनाने के लिए एक कठिन फिल्म है… निर्देशक #KabirKhan अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देते हैं, पिच पर नाटक को संतुलित रखते हैं और ड्रेसिंग रूम में आंसू, हंसी और मुस्कान को कुशलता से दर्शाते है … फिल्म वाकई निष्कर्ष उत्साहपूर्ण है, दर्शक तालियों, तालियों और तालियों के साथ इसका स्वागत करेंगे.”

फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, हार्डी संधू, नीना गुप्ता, एमी विर्क, जीवा, बोमन ईरानी और अन्य भी हैं. यह फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार अभिनीत आनंद एल राय की अतरंगी रे के साथ क्लैश होगी.

Also Read: Ranveer Singh film 83: रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel