लाइव अपडेट
फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल गिरफ्तार
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उनका चालान किया गया था. बावजूद इसके फिल्म की टीम ने वही गलती दोबारा दोहराई. वो देर रात तक कर्फ्यू के दौरान भी शूटिंग करते रहे. फिल्म की टीम योर ऑनर की शूटिंग कर रहे हैं.
ईशा गुप्ता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
कोरोना वायरस महामारी से देश के जो हालात हैं उसने आम हो या खास, सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कुछ दिन सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है. उनका कहना है कि देश जिस स्थिति से गुजर रहा है उसे देखकर वो बहुत तकलीफ में हैं, इसलिए उन्होंने कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है. जितनी जरूरी सूचनाएं हैं वो उनकी टीम इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहेगी.
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कोरोना पॉजिटिव
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही एक्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. एक्टर ने ट्वीट किया, सभी को नमस्कार! मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को कोरेंटाइन कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करा लें और खुद का ख्याल रखें. फैंस से अनुरोध है वे मेरी चिंता न करें. घर रहें, सुरक्षित रहें. ''
Tweet