अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 अपनी रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक 511 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा संग एक इंटरव्यू में, अनिल शर्मा से वर्तमान पीढ़ी के एक ऐसे अभिनेता को चुनने के लिए कहा गया था, जो आज गदर बनाने पर सनी देओल के तारा सिंह की भूमिका के साथ न्याय कर सके. इस पर फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में कोई भी सनी का प्रतिष्ठित किरदार निभा सकता है. उन्होंने कहा, “मुझे युवा वर्ग में कोई नहीं मिला. बॉम्बे में तो नहीं है साउथ में फिर भी है, थोड़ा प्ले कर सकता है जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंदा कर सकता है, इनकी कुछ इमेज है, बाकी और बॉम्बे में तो नहीं कर सकता. जूनियर एनटीआर इसे निभा सकते हैं; उनकी एक निश्चित छवि है जो काम कर सकती है.
लेटेस्ट वीडियो
Gadar 3 में ये साउथ सुपरस्टार निभा सकते हैं तारा सिंह का किरदार! अनिल शर्मा बोले- ये बंदा कर सकता है और किसी..
सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी. फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की अबतक कमाई कर ली. इसने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मूवी की सक्सेस से इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा काफी गदगद लग रहे हैं. उन्होंने अब एक इंटरव्यू में कहा कि कौन सा एक्टर तारा सिंह का किरदार बखूबी निभा सकता है.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए