26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan: लू लगने के बाद शाहरुख खान हॉस्पिटल में एडमिट, जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- भगवान ने चाहा तो…

शाहरुख खान को लू लगने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनसे मिलने अस्पताल में गौरी खान और जूही चावला वहां पहुंचीं. जूही ने बताया कि शाहरुख की तबीयत अब कैसी है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सुर्खियों में है. किंग खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मैच के दौरान मोटिवेट करने से पीछे नहीं हटते. अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि लू लगने के बाद एक्टर को केडी अस्पताल में में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं, जूही चावला ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.


शाहरुख खान से अस्पताल मिलने पहुंची उनकी पत्नी गौरी खान
मंगलवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल मैच के लिए अहमदाबाद में थे. पीटीआई ने बताया कि पुलिस के अनुसार, शाहरुख को हीट स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में उनकी पत्नी गौरी खान और दोस्त जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ उनसे मिलने पहुंची. एएनआई ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौरी कार से उतरते दिखी और अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के पीछे जाती दिखी.

Padmaavat: दीपिका पादुकोण की वजह से शाहरुख खान ने छोड़ी पद्मावत! फिल्म में किंग खान को मिला था ये किरदार

Dunki: राजकुमार हिरानी की डंकी को लेकर शाहरुख खान ने दिया बड़ा हिंट,तापसी पन्नू को लेकर बोले- एक अभिनेता के…


जूही चावला ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
वहीं, एएनआई ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जूही चावला अपने पति जय के साथ शाहरुख खान से मिलने अस्पताल पहुंची. न्यूज 18 से बातचीत में जूही ने बताया कि, “शाहरुख की तबीयत कल रात ठीक नहीं थी, लेकिन उनकी देखभाल की जा रही है और आज शाम को वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान ने चाहा तो वह जल्द ही वीकेंड में स्टैंड में आकर टीम का हौसला बढ़ाएंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे.” बता दें कि फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, फिल्मों की बात करें तो पिछले साल एक्टर की तीन फिल्म पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. चार साल के बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की थी.

The Great Indian Kapil Show: इस हॉलीवुड सिंगर ने शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर खोले राज, कहा- उन्होंने मुझे कुछ…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel