21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर खुशी से झूम उठे सेलेब्स, अमिताभ बच्चन बोले- बीच में टीवी बंद कर दिया लेकिन…

T20 World Cup: टी-20 विश्व कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसी के साथ पूरा देश खुशी से झूम उठा. सेलेब्स भी इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं.

टी-20 विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. ये मैच रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत की शुरूआत उस तरह की नहीं थी, जैसी उन्हें उम्मीद थी. हालांकि भारत ने 6 रनों से पाकिस्ताना को हराया. इस जीत से भारतीय फैंस काफी खुश है और सेलेब्स भी बेहद खुश है. इस जीत का जश्न हर फैन मना रहा है. सेलेब्स सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की तारीफ कर रहे हैं.


अमिताभ बच्चन ने लिखा- हम जीत गए
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रोमांचक मैच जीत लिया. इस जीत के बाद सेलेब्स ताबड़तोड़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे. अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, “टी 5037(i) – अरे बाप रे बाप! भारत बनाम पाकिस्तान मैच देख रहे थे, और बीच में टीवी बंद कर दिया, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम! लेकिन अचानक इंटरनेट देखा और हम जीत गए हम जीत गए हम जीत गए !!! भारत भारत भारत भारत भारत भारत भारत.” वहीं, वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “क्या मैच था, क्या प्रदर्शन था टीम इंडिया! जय हिंद!”

Shraddha Kapoor Boyfriend: कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी? जिसके साथ अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में पहुंची एक्ट्रेस


प्रीति जिंटा सहित इन स्टार्स ने जीत का जश्न मनाया
प्रीति जिंटा भारतीय टीम की जीत पर खुशी से झूम गई और उन्होंने लिखा, “वाह, क्या मैच था. क्या वापसी और क्या वापसी. 119 रन का बचाव करने के लिए क्रिकेट टीम को पूरे अंक. गेंदबाजी इकाई का स्पेशल उल्लेख खास @Jaspritbumrah93 का, जिन्होंने इस अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. मजा आ गया #INDvsPAK #WorldCup2024 व्हाटमैट.” वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने लिखा, “क्या जीत है, टीम इंडिया. वास्तव में #हैप्पीसंडे! हमेशा की तरह उत्साह का स्तर अधिकतम है.” श्रद्धा कपूर ने लिखा, इतनी खुशी हो रही है जैसे 2-3 विकेट मैंने भी ले ली है. इसके अलावा विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, सनी हिंदुजा, ईशान खट्टर, श्रद्धा कपूर, कुणाल खेमू, बॉबी देओल, संजय कपूर, कार्तिक आर्यन ने भी जीत का जश्न मनाया.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel