22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 में सनी देओल के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, धांसू टीजर शेयर कर बोले- धरती मां जब बुलाती है…

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 में अब वरुण धवण भी शामिल हो गए हैं. आज एक्टर ने मूवी का धमाकेदार टीजर शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने कहा कि दुश्मन की हर गोली से जय हिंद कहकर टकराता हूं, जब धरती मां बुकाती है. सब छोड़कर आता हूं.

Border 2: सनी देओल की गदर 2 जबसे ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, तबसे फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी 1997 की प्रतिष्ठित फिल्म बॉर्डर की विरासत पर आधारित है. जे.पी.दत्ता की ओर से निर्देशित, मूल फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना जैसे शानदार कलाकार थे. जहां सीक्वल में सनी पाजी फिर से अपनी भूमिका दोहराएंगे. वहीं बाकी स्टारकास्ट को लेकर कई अटकलें चल रही है. जिसमें वरुण धवन का नाम सामने आ रहा था. अब फाइनली एक्टर ने एक धमाकेदार टीजर के साथ फिल्म का हिस्सा बनना कंफर्म कर दिया है.

बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ कौन से एक्टर की हुई एंट्री

वरुण धवण बॉर्डर 2 का हिस्सा बनेंगे. जी हां आपने सही पढ़ा. एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने फिल्म का एक धमाकेदार टीजर शेयर किया. जिसमें सबसे पहले तो बैकग्राउंड में ऐ गुजरने वाली हवा तू सुन बजता है. बाद में एक वॉयस ओवर आता है, जिसमें सुना जा सकता है, ”दुश्मन की हर गोली से जय हिंद कहकर टकराता हूं, जब धरती मां बुकाती है. सब छोड़कर आता हूं.”

बॉर्डर फिल्म का हिस्सा बनने पर वरुण ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्या लिखा

वरुण धवण ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उन्होंने पहली बार चंदन सिनेमा थिएटर में इस फिल्म को देखा था और वह चौथे क्लास में थे. उन्होंने बताया कि कैसे सनी देओल की मूवी ने उन पर अमिट छाप छोड़ी, राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना पैदा की, जिसे वह आज भी महसूस करते हैं. उन्होंने भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म मानी जाने वाली मूवी में एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाने पर अपना सम्मान व्यक्त किया.

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2

बॉर्डर फिल्म का निर्देशन जे.पी.दत्ता ने किया था. वहीं सीक्वल उनकी बेटी निधि दत्ता ने लिखी है. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनुराग सिंह निर्देशन करेंगे. पहले ऐसी खबरें थीं कि अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 कलाकारों का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन उनकी भागीदारी के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Also Read- Border 2: निधि दत्ता ने रिवील कर दी सनी देओल की फिल्म की कहानी, कहा- ये गदर 2 की तरह की ब्लॉकबस्टर…

Also Read- Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी का हुआ खुलासा, जेपी दत्ता ने कहा- 1971 के भारत-पाकिस्तान…

Also Read- Border 2: थियेटर्स में फिर गूजेंगी भारत माता की जय… सनी देओल की बॉर्डर 2 इस दिन होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel