22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Celebrity MasterChef Promo: टीवी के ये 8 स्टार्स अपनी कुकिंग से शो में लगाएंगे मसालेदार तड़का, देखें प्रोमो VIDEO

Celebrity MasterChef Promo: मास्टर शेफ्स का पहला प्रोमो आज फाइनली मेकर्स की ओर जारी कर दिया गया है. इसमें कई टीवी स्टार्स की झलक देखने को मिल रही है.

Celebrity MasterChef Promo: साल 2025 टीवी लवर्स के लिए रोमांचक तरीके से शुरू होने वाला है, क्योंकि उनका पसंदीदा कॉमेडी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स फिर से स्क्रीन पर वापसी कर रहा है. इसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कई फेमस टीवी स्टार्स की कुकिंग स्कील्स भी देखने को मिलेगी. मेकर्स ने अब पहला प्रोमो जारी किया है.

मास्टरशेफ का पहला प्रोमो आउट

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला प्रोमो शेयर किया. इसमें टीवी जगत के कई फेमस स्टार्स की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत फराह खान को एक डिश पेश करते हुए होती है. फिर रणवीर बराड़ उनकी जगह लेते हैं और प्रतियोगियों को एक डिश बनाने का निर्देश देते हैं. फराह तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना के सामने खड़ी होती है और कहती हैं कि बर्फ में आग डालकर आइसक्रीम केक बनाना है.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ये स्टार्स मचाएंगे धमाल

  • गौरव खन्ना
  • तेजस्वी प्रकाश
  • दीपिका कक्कड़
  • राजीव अदातिया
  • निक्की तंबोली
  • अर्चना गौतम
  • फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू
  • उषा नाडकर्णी

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जज

  • रणवीर बराड़
  • विकास खन्ना
  • फराह खान

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कब होगी स्ट्रीम

इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “जिन्हें देख कर पूरा इंडिया सीटी बजाता था, अब उन सबकी सीटी बजेगी! देखिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, जल्द आ रहा है, सिर्फ #सोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजन पर!” सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कब सोनी टीवी पर स्ट्रीम होगी. इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई है. फैंस प्रोमो देखकर काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह देखने में मजा आएगा.”

Also Read- Laughter Chefs Season 2 का हिस्सा बनेंगे गौरव खन्ना, ये 9 स्टार्स कुकिंग के साथ लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

Also Read- Look Back 2024: पुष्पा 2 से लेकर भूल भुलैया 3 तक, इन फिल्मों ने की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel