21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chamkila OTT Release Date: दिलजीत दोसांझ की चमकीला इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Chamkila OTT Release Date: नेटफ्लिक्स ने आखिरकार अपकमिंग फिल्म चमकीला की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. आइये जानते हैं इसे ओटीटी पर कब एंजॉय कर सकते हैं आप.

Chamkila OTT Release Date: फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म “अमर सिंह चमकीला” का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा, इसकी अनाउंसमेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में की.

Chamkila 1
Chamkila

अपकमिंग फिल्म दिवंगत पंजाबी गायक की अनकही सच्ची कहानी बताएगा, जिन्हें “पंजाब का एल्विस प्रेस्ली” कहा जाता है. दिलजीत दोसांझ ने इसमें चमकीला की भूमिका निभाई है, जबकि परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी और अमरजोत की भूमिका में हैं.

Diljit Dosanjh
Chamkila

वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘महाल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज (बैंजो इमोजी) (गाता था तो भीड़ जमा हो जाती थी, ऐसा था उनका अंदाज़). @imtiazaliofficial के अमर सिंह चमकीला आ रहे हैं 12 अप्रैल को, केवल नेटफ्लिक्स पर!” चमकीला दिलजीत और निर्देशक इम्तियाज अली का पहला ऑन-स्क्रीन सहयोग है.

Diljit Dosanjh 1 1024X606 1
Chamkila

“अमर सिंह चमकीला” का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स की ओर से किया गया है. पंजाब के बेस्ट लाइव स्टेज कलाकारों में से एक माने जाने वाले चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में हत्या कर दी गई थी.

Chamkila 2
Chamkila

यह फिल्म पंजाब के मूल रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी प्रस्तुत करती है. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है.

Chamkila2 1024X640 1
Chamkila

इससे पहले, फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक इम्तियाज अली ने एएनआई संग बात करते हुए कहा, “जनता के प्रतिष्ठित संगीत सितारे के जीवन के बारे में फिल्म बनाना मेरे लिए एक अनोखी यात्रा रही है.”

Chamkila 3
Chamkila

इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए मैंने बेहद प्रतिभाशाली दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा को चुना. जिन्होंने काफी मेहनत कर के इसके बेहतरीन बना दिया है.

Chamkila 4
Chamkila

निर्देशक ने आगे कहा, ”यह फिल्म चमकीला के साहसी गीतों की पागलपन भरी लोकप्रियता का अनुसरण करती है, जिसे समाज न तो नजरअंदाज कर सकता है और न ही निगल सकता है. भागीदार के रूप में नेटफ्लिक्स का होना, मैं हमारी कहानी को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के लाखों दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आभारी हूं.”

Chamkila 5
Chamkila

दिलजीत दोसांझ ने कहा था, “अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभवों में से एक रहा है, और मैं एक और रोमांचक कहानी के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटने के लिए रोमांचित हूं. परिणीति और पूरी टीम के साथ काम करना खुशी की बात है.”

Read Also-Maharani 3 OTT Release Date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel