22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus के डर से कपिल शर्मा ने पहना मास्क, बोले- सावधानी में ही…

Coronavirus ने अब तक पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है. भारत में भी अब तक कोरोना के 76 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसका डर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी सता रहा है.

मुंबई: कोरोना वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है. भारत में भी अब तक कोरोना के 76 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसका डर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी सता रहा है. कपिल ने अपने टि्वटर पर कुछ तसवीर शेयर की है, जिसमें वह मास्क लगाये नजर आ रहे है.

इस तसवीर में कपिल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. उन्होंने मास्क पहना हुआ है और प्लेन में बैठे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो में हाथ भी जोड़ा हुआ है. कैप्शन में कपिल ने लिखा, ‘सावधानी में ही सुरक्षा है.’

कपिल शर्मा की इस तसवीर पर को देख टीवी की मशहूर पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ने भी कमेंट किया. उन्होंने कपिल शर्मा के अवतार को देख कहा, ‘बहुत हैंडसम लग रहा है.’ इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी कपिल शर्मा की इस पोस्ट को लेकर कमेंट किये हैं.

बता दें कि हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर दी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel