25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime Thriller On OTT: रातों की नींद उड़ जाएगी, जब ओटीटी पर देखेंगे ये टॉप 9 हाई-रेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म

Crime Thriller On OTT: क्राइम और थ्रिलर प्रेमियों के लिए हम लेकर आए है ओटीटी की टॉप 9 हाई रेटेड फिल्मों की लिस्ट, जिसमें आपको अजय देवगन की दृश्यम से लेकर अक्षय कुमार की स्पेशल 26 जैसी क्राइम थ्रिलर देखने को मिलेगी.

Crime Thriller On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म और सीरीज को हमेशा देखना पसंद करते है. हर जॉनर की बेस्ट फिल्में लोग देखना चाहते है. आज हम आपको एक्शन से भरी हुई ओटीटी की 9 टॉप रेटेड फिल्मों के नाम बताएंगे, जो आपको फुल एंटरटेन करेगी. IMBD पर भी इन फिल्मों को सबसे अच्छी रेटिंग मिली है. तो आइए बिना देरी किए उन फिल्मों की लिस्ट देखते है.

दृश्यम
अजय देवगन अभिनीत फिल्म को 10 में से 8.2 रेटिंग मिले है. बॉस ऑफिस में भी इसने जबरदस्त कमाई की थी. सिनेमाघरों में देखने के बाद भी दर्शक इस दमदार सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म को ओटीटी पर दोबारा देखना पसन्द करते है. इस फिल्म की 2 पार्ट रिलीज हो चुकी है. पार्ट 1 को आप नेटफ्लिक्स पर और पार्ट 2 को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर
निर्माता अनुराग कश्यप की यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है. क्राइम, ड्रामा और वायलेंस का एक अलग रूप आपको देखने मिलेगा. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्डा, जयदीप अहलावत और हुमा कुरैशी जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है. इस फिल्म के 2 पार्ट है, जो आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएंगे.

गिल्टी
कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. रुचि नारायण की ओर से निर्देशित फिल्म में एक लड़के पर दूसरे छात्र द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया जाता है और उस लड़के की प्रेमिका उस सच्चाई की खोज करती है. फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ ताहिर शब्बीर, आकांक्षा रंजन कपूर, गुरफतेह पीरजादा, निकी वालिया और दलीप ताहिल जैसे कलाकार है.

अ वेडनसडे
इस दमदार फिल्म को IMBD पर 8 रेटिंग मिले है. नसीरुद्दीन शाह अभिनीत इस फिल्म में एक आम आदमी की कहानी है, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ने लगता है. यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, वीरेंद्र सक्सेना, गौरव कपूर, आमिर बशीर, जिमी शेरगिल जैसे कई कलाकार है.

कहानी
थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में एक पत्नी अपने लापता पति की तलाश करते हुए कोलकाता पहुंचती है. इस फिल्म के 2 पार्ट है. IMBD पर इसे 8.1 रेटिंग मिले है. पार्ट 1 को आप अमेजन प्राइम वीडियो और पार्ट 2 को जी5 पर देख सकते है. सुजॉय घोष की ओर से निर्देशित फिल्म में विद्या बालन, परमब्रत चट्टोपाध्याय,इंद्रनील सेनगुप्ता, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दर्शन जरीवाला जैसे कलाकार शामिल है.

सरफरोश
देश में आतंक को बढ़ावा देने के लिए कई लोग अपनी-अपनी चाल चलते है और हथियारों की खरीद फरोख्त करते है. आमिर खान उर्फ एसीपी अजय सिंह राठौर इस मामले की जांच कर उनके मंसूबों को खत्म करते है. IMBD पर इसे 8 रेटिंग मिले है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. फिल्म में आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि और अन्य कलाकार है.

अब तक छप्पन
मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पर बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर अहम भूमिका में है. इस फिल्म में क्राइम का लेवल बहुत ज्यादा है और पुलिस क्राइम को खत्म करने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारती है. फिल्म में रेवती, यशपाल शर्मा, नकुल वैद, मोहन आगाशे, जीवा और भी कई कलाकार है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

कंपनी
निर्देशक राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में है. यह दमदार क्राइम फिल्म जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. IMDb पर इसे भी 8 रेटिंग मिले है. अजय देवगन, मोहनलाल, मनीषा कोइराला, सीमा बिस्वास, अंतरा माली, आकाश खुराना इस फिल्म के कलाकार है.

स्पेशल 26
नीरज पांडे की और से निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है, जो फेक CBI ऑफिसर बन कर बड़े राजनेताओं को लूटते है और चोरी करते है. कॉमेडी और क्राइम से भरपूर इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, जिमी शेरगिल, काजल अग्रवाल, दिव्या दत्ता, राजेश शर्मा कलाकार है. यह फिल्म आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Disha Patani Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं फौजी फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी, जानें उनकी नेटवर्थ

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm an Entertainment Journalism intern at Prabhat Khabar Digital, currently contributing to the creation of trending stories, celebrity news, and engaging entertainment content for online readers. With a background in Mass Communication, I have a strong interest in digital storytelling, pop culture analysis, and audience-first content writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel