Crime-Thriller Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह की वेब सीरीज उपलब्ध होती है. दर्शक अपनी पसंद से कॉमेडी, क्राइम और रोमांस से भरी फिल्मों और सीरीज को देखना चाहते है, लेकिन आज हम क्राइम और थ्रिलर प्रेमियों के लिए लेकर आए है, असुर जैसी कुछ खतरनाक सीरीज, जो आपके वीकेंड को सस्पेंस और थ्रिलर से भर देगा. ये सीरीज आपको आखिर तक बांधे रखेगी और आप अंत तक अपनी नजरों को हटा नहीं पाएंगे. तो आइये इन वेब सीरीज को अपने वॉच लिस्ट में सेव कर लीजिए.
सिटाडेल
जोश एप्पेलबाम, ब्रायन ओह और डेविल वेइल की ओर से निर्मित यह फिल्म एक अमेरिकन स्पाई एक्शन सीरीज है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस, रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुची, लेस्ली मैनविले, रोलाण्ड मोलर और ओसी इखिले जैसी कई स्टार्स है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. कहानी में एक जासूसी एजेंसी सिटाडेल को खत्म कर, उनकी यादों को भी मिटा दिया जाता है और उनके अतीत की याद और वापस लड़ने की ताकत को दिखाया जाता है.
दहाड़
जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा निर्मित इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, सोहम शाह,जयती भटिआ, अंकुर वर्मा जैसे कई कलाकार है. सीरीज में छोटे शहर में एक इंस्पेक्टर की कहानी को दिखाया गया है. वह एक ऐसे अपराध की जांच करती है, जो उसके दिल को हिला के रख देता है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. यह मिस्ट्री ड्रामा 12 मई 2023 में रिलीज हुआ था. IMBD पर इसे 10 में से 7.6 रेटिंग मिले है.
डेयरडेविल: बोर्न अगेन
इस सीरीज का अगला एपिसोड 8 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. इसे मैट कॉर्मन और क्रिस ऑर्ड ने निर्माण किया है. चार्ली कॉक्स, मार्गारीटा लेविएवा, विन्सेंट डी’ऑनफ्रियो, गेनेया वाल्टन, विल्सन बेथेल, जॉन बर्नथल, डेबोरा एन वोल और कई स्टार्स इस सीरीज में शामिल है. इसे आप जियोहॉटस्टार में देख सकते है. सीरीज में मैट मर्डॉक की कहानी को दिखाया गया है, जो विल्सन फिश के साथ टकराव के रास्ते पर जाता है और उनकी पिछली पहचान सामने आने लगती है.