28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dance Deewane 3 पर टूटा कोरोना का कहर, 18 क्रू मेंबर्स हुए कोरोना पॉजिटिव, Madhuri Dixit से लेकर Raghav Juyal पर मंडराया खतरा

Dance Deewane 3, Madhuri Dixit, Raghav Juyal: कोरोना के दूसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर महाराष्ट्र और उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. खबर आ रही है की रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना के दूसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर महाराष्ट्र और उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. खबर आ रही है की रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ईटाइम्स के पोर्टल की खबर के अनुसार शो के प्रोड्यूसर ने नए सेट को बनाने की बात कही है, इसके अलावा शो के जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार कालिया एवं शो के होस्ट राघव जुयाल की कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

बिग बॉस 14 के बाद शुरू हुआ डांस दीवाने

कलर्स टीवी पर बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) की जगह अब रिएलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane Season 3) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ), तुषार कालिया ( Tushar Kaliya ) और धर्मेश ( Dharmesh ) इस सीजन 3 के जजेस हैं अर्जुन बिजलानी की जगह राघव जुयाल ( Raghav Juyal ) इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

‘डीआईडी’ के बाद चमकी धर्मेश येलांडे की किस्‍मत

धर्मेश येलांडे टीवी पर सबसे पहले ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) में नजर आए थे। इस शो में उन्‍होंने बतौर कंटेस्‍टेंट हिस्‍सा लिया था। इसके बाद धर्मेश, मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) की टीम में शामिल हो गए। धर्मेश ने इसके बाद जहां एक ओर कई डांस रियलिटी शो को जज किया, कंटेस्‍टेंट के मेंटॉर बने, वहीं वह ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘स्‍ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्‍मों में भी नजर आए।

हाल ही में शो में पहुंची थीं गुजरे जमाने की डांसिंग डिवा

डांस दीवाने 3(Dance Deewane 3) के शनिवार के एपिसोड में वहीदा रहमान(Waheeda Rehman), हेलन(Helen) और आशा पारेख(Asha Parekh) पहुंचीं. तीनों ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. हेलन, आशा और वहीदा को सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. इसके साथ ही इस दौरान तीनों एक्ट्रेसेस की पूरी बॉलीवुड जर्नी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिखाई. वहीदा, आशा और हेलन ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सुनाए.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel