24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farah Khan ने सेलिब्रिटीज के वर्कआउट वीडियो पर किया था कमेंट, अब दीपिका पादुकोण का आया जवाब

Farah Khan ने सभी सेलिब्रिटीज को वर्कआउट वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई थी. इस पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सितारों के इस वर्कआउट वीडियो को शेयर करना सही बताया है.

कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण ने आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटी तक सभी को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है. इस खाली वक्त में कुछ सेलेब्स इंस्टाग्राम पर घर में रहकर वर्कआउट करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. इस पर फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने सभी सेलिब्रिटीज को वर्कआउट वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई थी. इस पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सितारों के इस वर्कआउट वीडियो को शेयर करना सही बताया है.

दरअसल, दीपिका पादुकोण ने ने ये बात राजीव मसंद के साथ हैगआउट वीडियो में लाइव नजर आने के बाद कही. दीपिका ने कहा, ‘मुझे पता है कि कई लोगों को ऐसे एक्‍सरसाइज वीडियो से तकलीफ है जो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. पर सही कहूं तो एक्‍सरसाइज वीडियो शेयर करना या फिर एक्‍सरसाइज करना पर वीडियो शेयर नहीं करना, ये सब का मतलब बस यही है कि आप कैसा महसूस करते हैं न कि आप कैसे दिखते हैं.’ उन्होंने ये भी कहा, ‘ये मुझे और रणवीर को ठीक रखता है. इससे हमारा पूरा दिन बन जाता है.’

वहीं, कुछ दिन पहले फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा, “हाय, मैं हूं फराह खान. सब लोग घर पर रहकर वीडियोज बना रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी एक वीडियो बनाऊं. जनहित में जारी किए जा रहे इस वीडियो में मैं ये बता रही हूं कि मेरी ये बहुत विम्रनता से गुजारिश है कि सारे ‘सेलेब्रिटीज’ और ‘स्टार्स’ से कि प्लीज अपने वर्कआउट वीडियोज बनाना बंद करिए. हम पर इन्हें बेहिसाब टैग करना बंद करिए.

फराह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस वैश्विक आपदा के दौरान आपको अपने फिगर मेनटेन रखने के अलावा कोई और फिक्र करने के लिए नहीं है. लेकिन हम में से कुछ को बल्कि हम में से बहुतों को इस सब के अलावा भी बहुत सारी चीजें चिंता करने के लिए हैं. तो प्लीज हमारे ऊपर रहम कीजिए और आपके वर्कआउट वीडियो बंद कर दीजिए. और अगर आप इन्हें बंद नहीं कर सकते हैं तो प्लीज बुरा मत मानिएगा अगर मैं आपको अनफॉलो कर दूं. सुरक्षित रहिए. बाय’

बता दें कि दीपिका और रणवीर लगातार अपने क्‍वारंटाइन दिनों के वीडियो और तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं. उनके अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, करण सिंह ग्रोवर, करीना कपूर, सारा अली खान अन्य सितारे भी अपने एक्‍सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel