26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Devara Worldwide Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई जूनियर एनटीआर, जानें अब तक का कलेक्शन

Devara Worldwide Box Office Collection: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा: पार्ट 1, 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिसपांस मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. आइये जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है.

Devara Worldwide Box Office Collection: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब प्यार मिला था. कई जगहों पर तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल रहा. अब मूवी पर्दे पर उतरने से पहले अपनी आखिरी सांसें ले रही है. उम्मीद है कि देवरा 408 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड अपना परफॉर्मेंस खत्म करेगी. आइये जानते है अब तक कितने करोड़ की कमाई हुई है.

देवारा पार्ट 1 ने कमाए इतने करोड़

कोराटाला शिव की ओर से निर्देशित समुद्री एक्शन ड्रामा ने भारत में 329.25 करोड़ रुपये की कमाई की. देवारा पार्ट 1 की कुल कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 403.80 करोड़ रुपये है. उम्मीद है कि दिवाली की छुट्टियों में यह फिल्म तेलुगु राज्यों में और ज्यादा कमाई करेगी और इसका थिएटर प्रदर्शन 408 करोड़ रुपये पर समाप्त होगा.

एक्शन-ड्रामा इस बेल्ट में नहीं कर सकी कमाई

एनटीआर की एक्शन-ड्रामा ने तेलुगु राज्यों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां इसने 215.81 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. फिल्म ने अपने हिंदी वर्जन के साथ नॉर्थ बेल्ट में 66.72 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. कर्नाटक में भी इसने लगभग 31.27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जान्हवी कपूर अभिनीत यह फिल्म तमिलनाडु और केरल बेल्ट में बड़ी कमाई नहीं कर सकी, जहां इसने क्रमशः 9 करोड़ रुपये और 2.13 करोड़ रुपये है. देवारा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो अपराध के खिलाफ लड़ता है.

Also Read:Devara Hit or Flop: जानिए आखिर कितनी हुई जूनियर NTR की फिल्म की टोटल कमाई, जल्द होगी OTT पर रिलीज

Also Read:Devara Movie Review: आखिर कितना दम है लाल समंदर की लहरों में,  टिकट बुक करने से पहले जानिए देखने की वजह

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel