22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलबर गर्ल नोरा फतेही हुई कोरोना पॉजिटिव, कहा- बुरे हाल में कई दिनों से बेड पर हुं…

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उन्होंने खुद को बीएमसी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

देश में एक बार फिर से कोविड-19 और ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही के दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हुए है. बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर कोरोना पॉजिटव हुए थे. ऐसे में अब बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उन्होंने बीएमसी गाइडलाइंस की पालना करते हुए खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. एक्ट्रेस की कोविड- 19 रिपोर्ट बीते 28 दिसंबर को पॉजिटिव आई है.

नोरा फतेही की प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नोरा फतेही का 28 दिसंबर को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्होंने कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए और डॉक्टर की निगरानी में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. वहीं अभिनेत्री बीएमसी के साथ सहयोग भी कर रही है.

Undefined
दिलबर गर्ल नोरा फतेही हुई कोरोना पॉजिटिव, कहा- बुरे हाल में कई दिनों से बेड पर हुं... 3

उनके प्रवक्ता ने यह भी कहा कि नोरा की कोई भी पुरानी फोटोज वायरल न करे. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से कहीं बाहर नहीं गई है, बल्कि घर में ही है. उनके जितने भी इवेंट थे, या फिर प्रमोशन थे. वह सब उससे पहले हो चुके थे. अब वह बीएमसी का पूरी तरह सहयोग कर रही हैं.

Also Read: नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस कर छा गये तंजानिया के किली पॅाल,तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं एक्ट्रेस

आपको बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही का गुरु रंधावा संग ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) गाना रिलीज हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. गाने की चर्चा चारो तरफ हो रही है. गाना रिलीज होते ही यू ट्यूब पर हिट हो गया. वीडिया का क्रेज ऐसा है कि विदेशी लोग भी इसकी बीट्स पर थिरक रहे हैं. नोरा ने ऐसे ही कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे.

हाल ही में नोरा गुरु रंधावा के साथ द कपिल शर्मा शो में भी गई थी. उन्होंने यहां काफी ज्यादा मस्ती किया था. ऐसे में नोरा का यूं कोरोना पॉजिटिव होना, इस बात का संकेत देता है कि पंजाबी सिंगर को भी टेस्ट करवाने की जरुरत है. बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक करना चाहते हैं नोरा फतेही से फ्लर्ट! मगर इसमें एक ट्विस्ट है, VIDEO VIRAL

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel