24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stree 2 फ्री में डाउनलोड कर लीक करने का है इरादा, तो सजा के बारे में भी जान लीजिए आप

Stree 2: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई कर रही है. अगर आपने अभी तक सिनेमाघर में जाकर मूवी नहीं देखी है और पायरेटेड साइट्स से इसे डाउनलोड करने की सोच रहे हैं, तो पकड़े जाने पर मिलने वाली सजा के बारे में भी जान लें.

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. महज 8 दिनों में हॉरर-कॉमेडी मूवी ने 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. दर्शकों को सरकटे भूत की कहानी खूब पसंद आ रही है. फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है और कई जगहों पर शोज हाउसफुल जा रहे हैं. अगर आपको भी टिकट नहीं मिल रहा है और आप वीकेंड में इसे पायरेटेड साइट्स से डाउनलोड कर देखने का प्लान कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये काम आपको जेल की हवा खिला सकता है.

कैसे लीक होती है फिल्में

स्त्री 2 या फिर कोई भी बॉलीवुड फिल्म हो, सिनेमाघरों में रिलीज होते ही लीक हो जाती है. कई लोग मूवी देखने के बहाने इसे मोबाइल या फिर कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं. फिर कई पायरेटेड साइट्स पर अपलोड कर देते हैं. दर्शक पैसे बचाने के लिए इसे डाउनलोड कर देखते हैं. मेकर्स के लिए पायरेसी एक सिर दर्द बन गई है. ये बॉक्स ऑफिस को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

स्त्री 2 लीक करने वालों को मिलेगी कौन सी सजा

पायरेसी एक आपराधिक कृत्य है और भारत सरकार ने इसके लिए कुछ सजा तय की है. सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 2019 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति निर्माताओं की लिखित सहमति के बिना फिल्म रिकॉर्ड करते हुए पाया जाता है, तो उसे 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसे में जरूर सावधान हो जाइये.

पायरेसी रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?

चूंकि भारत में पायरेसी पूरी तरह गैरकानूनी है, इसलिए सरकार ने मद्रास रॉकर्स जैसी साइटों पर बैन लगा दिया. यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर पायरेसी का सपोर्ट करता है या फिर ऐसी-वैसी जगह से मूवी डाउनलोड करता है, तो इसे एक क्रिमिनल एक्ट माना जाता है. पायरेसी कानून के तहत, व्यक्ति को जेल की सजा हो सकती है और अपराध की गंभीरता के आधार पर 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Also Read- Stree 2: सनी देओल ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बॉक्स ऑफिस पर मॉनसून…

Also Read- Stree 2: हॉरर कॉमेडी जानर को फिल्म ने दिये नये रिकॉर्ड्स, जानिए इसकी कमाई के राज

Also Read- Stree 2 फिल्म में श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम पर डायरेक्टर अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel