22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकता कपूर ने किया कंफर्म- जल्द खत्म हो रहा है ‘नागिन 4’, अगले सीजन को लेकर किया ये एलान

Ekta kapoor- पिछले कुछ दिनों से एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि शो बंद होने वाला है. अब इस शो को लेकर प्रोड्यूसर एकता ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. एकता ने कंफर्म कर दिया है कि 'नागिन 4' जल्द ही खत्म होने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि इस शो के तुरन्त बाद 'नागिन 5' पर काम पर शुरु किया जाएगा.

पिछले कुछ दिनों से एकता कपूर (Ekta kapoor) के सीरियल नागिन 4 (Naagin 4) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि शो बंद होने वाला है. अब इस शो को लेकर प्रोड्यूसर एकता ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. एकता ने कंफर्म कर दिया है कि ‘नागिन 4’ जल्द ही खत्म होने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि इस शो के तुरन्त बाद ‘नागिन 5’ पर काम पर शुरू किया जाएगा.

Also Read: रश्मि देसाई डांस करते हुए नजर आई अलग-अलग अंदाज में, फैंस बोले- हर लुक में बेहतरीन

एकता ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या तुम मेरे नागिनटाइन बनोगे. एकता ने वीडियो में कहा, “मुझसे ‘नागिन 4’ के बारे में कई बार पूछा गया, तो मैं एक बार सबसे सामने इस विषय को स्पष्ट कर दूं. ‘नागिन 4’ का एक बेहतरीन अंत होने वाला है क्योंकि एक अंत की शुरुआत करने के लिए किसी चीज को बीच में से शुरू नहीं किया जा सकता. तो, हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और फिर तुरंत ही ‘नागिन 5’ पर काम शुरू करने वाली हूं.”

View this post on Instagram

The update on nagin4/5! @muktadhond @balajitelefilmslimited @anitahassanandani @tanusridgupta @niasharma90 @jasminbhasin2806 @chloejferns @colorstv @jha.mrinal! As for @imrashamidesai ths will b treated as a special appearance! She was faaab in d two eps

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

एकता ने वीडियो में आगे कहा, नागिन के चौथे सीजन पर मै फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीन में हम अच्छा करेंगे और सभी को पसंद आएगा.’ मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि यह सीरियल लोगों का खूब मनोरंजन करेगा और इसे पसंद भी किया जाएगा. एक्टर्स की परफार्मेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि निया शर्मा, अनीता और विजेंद्र जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और जल्द ही अब मैं इन लोगों के साथ कुछ नया लेकर आ रही हूं. साथ ही उन्होंने रश्मि देसाई को भी धन्यवाद दिया. रश्मि ने देशभर में लॉकडाउन लगाए जाने से पहले नागिन 4 के लिए शूटिंग शुरू की थी. एकता ने रश्मि के लिए कहा कि इसे एक स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर रखा जाएगा. दो एपिसोड्स में उनका काम जबरदस्त रहा.’

Posted By: Divya Keshri

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel