22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी

Tv Celebs Remarried After Divorce: हर किसी के लाइफ में हर वक्त अच्छा चले, ये जरूरी नहीं है. हमारी टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनकी पहली शादी अच्छे तरीके से नहीं चल पाई और उन्होंने तलाक लेने के फैसला किया. हालांकि कई सालों बाद उन्हें दोबारा प्यार हुआ, उन्होंने अपने पार्टनर से शादी कर ली.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 8

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को ब्रिटेन में रहने वाले निखिल पटेल से प्यार हो गया है और वह मार्च में उनसे शादी करने वाली हैं. शालीन भनोट के साथ अपनी पहली शादी से अभिनेत्री का नौ साल का बेटा जेडन है. वहीं शालीन भनोट इन-दिनों बिग बॉस 16 में हैं. दलजीत ने तलाक के बाद काफी लड़ाई लड़ी. उन्होंने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 9

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ की पहली शादी भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और उनका तलाक हो गया. अभिनेत्री की शादी 2011 से 2015 तक रौनक सैमसन से हुई थी. बाद में, दीपिका को ससुराल सिमर का के सह-अभिनेता शोएब इब्राहिम से प्यार हो गया. दोनों ने 2018 में शादी की और अब अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 10

काम्या पंजाबी

काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी के साथ शादी की थी, हालांकि साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी आरा है, जो अब पूरी तरह से काम्या की देखरेख में है. बाद में काम्या को करण पटेल से प्यार हुआ, हालांकि ये रिश्ता भी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई. बाद में उन्हें दिल्ली स्थित चिकित्सा पेशेवर शलभ डांग में हमेशा के लिए प्यार मिला. कपल साल 2020 में शादी के बंधन में बंध गए.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 11

हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी को अपनी कुटुम्ब की को-स्टार गौरी प्रधान से प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली. कपल की शादी को लगभग दो दशक हो चुके हैं और वे जुड़वां बच्चों, बेटे नेवान और बेटी कात्या के माता-पिता हैं. हालांकि हितेन ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि गौरी से पहले उन्होंने तलाक की कड़वी लड़ाई लड़ी थी.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 12

शेफाली जरीवाला

बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला ने अभिनेता पराग त्यागी के साथ खुशी-खुशी शादी कर ली है. दोनों 2015 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने अपनी शादी के सात साल पूरे कर लिए हैं और हर दिन के साथ पॉवर कपल बन रहे हैं. हालांकि बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि शेफाली की शादी पहले मीत ब्रोस फेम हरमीत गुलजार से हुई थी, लेकिन किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया.

Undefined
दलजीत कौर से पहले इन सेलेब्स को तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार, अपने परफेक्ट मैच संग कर ली शादी 13

डिंपी गांगुली

साल 2010 में एक टीवी शो में नेता राहुल महाजन से शादी करने वाली डिंपी गांगुली ने पांच साल बाद उन्हें तलाक दे दिया. उसी साल डिंपी ने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की. इस कपल की शादी से तीन खूबसूरत बच्चे हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel