24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ Boycott करने की मांग, PHOTOS

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एक तरफ जहां फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसको बायकॉट करने की मांग भी तेज हो रही है.

Undefined
Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ boycott करने की मांग, photos 7

शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से धमाकेदार वापसी की है. फैंस फिल्म को सुपर हिट कह रहे हैं. एसआरके के प्रति फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है. दर्शक टिकट के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं, कुछ तो थियेटर के बाहर पटाखें भी जला रहे हैं.

Undefined
Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ boycott करने की मांग, photos 8

ये बात तो सब जानते होंगे कि जब से पठान फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा है. ऐसे में आज भी ट्विटर पर बायकॉट पठान की आग देखने को मिल रही हैं. कई जगह तो सिनेमाघरों के बाहर फिल्म का विरोध चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की तैनाती की गई है.

Undefined
Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ boycott करने की मांग, photos 9

बिहार के भागलपुर में रिलीज होने के एक दिन पहले शुरू हुआ विरोध रिलीज होने के दिन भी जारी रहा. भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज में बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और नारेबाजी की.

Undefined
Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ boycott करने की मांग, photos 10

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का एक शब्द में रिव्यू करते हुए पठान को ब्लॉकबस्टर कहा है. फिल्म में सलमान खान भी केम्यों में दिखाई दे रहे हैं.

Undefined
Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ boycott करने की मांग, photos 11

शाहरुख खान फिल्म पठान के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में है. इसमें एसआरके जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel