26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीवी की Most Desirable Woman 2020 बनी एरिका फर्नांडिस, टॉप-10 में इन एक्ट्रेसेस का रहा दबदबा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Erica Fernandes becomes Times Most Desirable Woman on TV 2020 : टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी 2020 (2020 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में एरिका फर्नांडिस टॉप पर हैं. एरिका की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है. पिछले साल एरिका इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थी, लेकिन इस बार उन्होंने सब को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गई है.

Erica Fernandes becomes Times Most Desirable Woman on TV 2020 : टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी 2020 (2020 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में एरिका फर्नांडिस टॉप पर हैं. एरिका की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है. पिछले साल एरिका इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थी, लेकिन इस बार उन्होंने सब को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गई है.

एरिका फर्नांडिस ने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि जिंदगी वाकई गोल है. मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टाइम्स फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट जीतकर की थी, दो साल बाद मैं मिस इंडिया पीजांट की फाइलिस्ट थी, और अब मैंने टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन टीवी 2020 की लिस्ट में टॉप किया है. सच कहूं तो, मुजे अब तक भी इसपर यकीन नहीं पा रहा है. लेकिन मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने अब तक इस राह पर मेरा साथ दिया है.’

वहीं, इस लिस्ट में निया शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. निया टीवी जगत में एक जाना- पहचाना नाम हैं. निया असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है और अक्सर वो अपनी फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है. निया का लुक, फैशन स्टेंटमेट, उनकी अदाएं सारी चीज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होती है.

Also Read: सिद्धार्थ शुक्ला बने Most Desirable Man on TV 2020, लिस्ट में शाहीर शेख, अली गनी- पार्थ समथान हैं इस नंबर पर

यहां देखें पूरी लिस्ट:

1.एरिका फर्नांडिस

2. निया शर्मा

3. जैस्मिन भसीन

4. सुरभी चांदना

5. जेनिफर विंगेट

6. करिश्मा तन्ना

7. सुरभि ज्योति

8. निक्की तंबोली

9. शिवांगी जोशी

10. रुबीना दिलैक

11. शहनाज गिल

12. निमृत कौर आहलुवालिया

13. अवनीत कौर

14. श्रद्धा आर्या

15. पवित्र पुनिया

16. अविका गौर

17. हिमांशी खुराना

18. आरुषी चावला

19. दिव्या अग्रवाल

20. प्रियंवदा कांत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel