24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

Friday OTT releases: नेटफ्लिक्स, जी5, जियो हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस शुक्रवार कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी. इसमें आपको सस्पेंस से लेकर एक्शन थ्रिलर सबकुछ मिलेगा. लिस्ट में ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स से लेकर एल2: एम्पुरान, कजिलियनेयर शामिल है.

Friday OTT releases: नेटफ्लिक्स, जी5, जियो हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस शुक्रवार कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी. इसमें आपको सस्पेंस से लेकर एक्शन थ्रिलर सबकुछ मिलेगा. लिस्ट में ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स से लेकर एल2: एम्पुरान, कजिलियनेयर शामिल है.

कजिलियनेयर (Kajillionaire)

कहां देखें- जियो हॉटस्टार

मिरांडा जुलाई की ओर से लिखित और निर्देशित इस क्राइम-कॉमेडी फिल्म, ओल्ड डोलियो डायन एक महिला की कहानी है, जिसका जीवन तब उलट जाता है, जब उसके अपराधी माता-पिता एक अन्य शख्स को डकैती में शामिल होने के लिए इनवाइट करते हैं.

हेवॉक (Havoc)

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

टॉम हार्डी इस अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर में एक जासूस की भूमिका में हैं, जो राजनेता से अलग हुए उसके बेटे को बचाने के लिए आपराधिक अंडरवर्ल्ड से जूझता है. इस फिल्म में जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफेंट और फॉरेस्ट व्हिटेकर भी हैं.

यू सीजन 5 (You Season 5)

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

यू के अंतिम सीजन में पेन बैडगली को जो गोल्डबर्ग के रूप में वापस लाया गया है. वह एक जुनूनी और चालाक शख्स है. जिसका काला अतीत न्यूयॉर्क में उसके आदर्श जीवन को खतरे में डालता है. इसमें बैडगली के साथ, चार्लोट रिची, मैडलिन ब्रूअर जैसे स्टार्स हैं.

ज्वेल थीफ (Jewel Thief: The Heist Begins)

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ओर से निर्देशित यह मनोरंजक क्राइम थ्रिलर दो ठगों रेहान और उसके विरोधी राजन की कहानी है, जो अफ्रीका के कीमती लाल सूरज हीरे को लूटने की कोशिश करता है. कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की ओर से निर्देशित इस फिल्म में निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

अय्याना माने (Ayyana Mane)

कहां देखें- जी5

अय्याना माने एक रहस्य थ्रिलर है, जो जाजी नामक एक नवविवाहित महिला के जीवन को दर्शाती है, जो परिवार में होने वाली मौतों की एक सीरीज और एक पवित्र कोंडय्या मूर्ति से संबंधित एक छिपे हुए सत्य को उजागर करती है.

वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2

तमिल एक्शन फिल्म एक प्रोविजन स्टोर के मालिक के बारे में है, जिसका सामान्य जीवन एक खतरनाक अपराध नेटवर्क में शामिल होने के बाद उलट जाता है. फिल्म में चियान विक्रम, दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू, एसजे सूर्या और पृथ्वी राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘वीरा धीरा सूरन: भाग 2’ 24 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

एल2: एम्पुरान

फिल्म स्टीफन नेदुमपल्ली के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुरेशी अब्राहम के रूप में दोहरी जिंदगी जीता है. फिल्म की कहानी इस जर्नी पर केंद्रित है कि कैसे वह एक शक्तिशाली नेता के रूप में उभरता है और एक वर्ल्डवाइड अपराध सिंडिकेट का नेतृत्व करता है. मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, कैरोलिन कोज़ियोल, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर जैसे कलाकार हैं. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- TMKOC में दयाबेन के ऑडिशन पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गुजराती लोगों…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel