25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम पाखी-विराट ने Bigg Boss 17 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम वास्तव…

बिग बॉस 17 को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि इसमें 'गुम है किसी के प्यार में' फेम विराट-पाखी एंट्री लेंगे. इसपर कपल ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह दी है.

Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो अभी तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन खबरों में बना हुआ है. इस सीजन कौन से चेहरे बिग बॉस के घर में बंद होंगे, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस बीच सुनने में आया था कि स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इसका हिस्सा होंगे. अब इसपर कपल ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो शो में भाग लेंगे या नहीं.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के विराट-पाखी आएंगे बिग बॉस 17 में नजर?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 में इस बार “सिंगल्स बनाम कपल्स” थीम होगा. कंवर ढिल्लों, एलिस कौशिक, समर्थ जुरेल और सीमा हैदर के साथ उनके पति सचिन मीणा के भाग लेने के नाम पर चर्चा हो रही. इस बीच ‘गुम है किसी के प्यार में’ के विराट और पाखी के रोल में नजर आए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अर्चना गौतम के जन्मदिन समारोह में नजर आए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो शो का हिस्सा बन रहे. इसपर नील ने कहा कि, “पता नहीं. हम वास्तव में इन सबके बारे में नहीं जानते हैं. हम लोग ट्रैवल कर रहे हैं इतना. हमें पता ही नहीं है क्या चल रहा है यहां पर.”

ऐश्वर्या शर्मा ने कही ये बात

दूसरी ओर, ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, “जागरूक ही नहीं है भाई. हम लोग मुंबई में हैं ही नहीं.” बता दें कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इन दिनों ऐश्वर्या नजर आ रही है, जहां फैंस उन्हें खतरनाक स्टंट करते देख रहे है. जबकि नील ने इस साल जुलाई में गुम है किसी के प्यार में से बाहर निकलने के बाद अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. हालांकि वो जल्द ही अपने नये प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे.

Also Read: Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख खान-सनी ने भुलायी दुश्मनी, इन स्टार्स ने बिखेरे जलवे, VIDEO

कब शुरू होगा सलमान खान का शो बिग बॉस 17?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने वाला था. अब कहा जा रहा है कि शो 20 अक्टूबर के बाद शुरू होगा. मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का प्लान बनाया है क्योंकि वो नहीं चाहते कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कारण टीआरपी प्रभावित हो. पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों खबरों में बनी हुई है. वहीं खबरें थी सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा बिग बॉस 17 में भाग लेंगे. इसपर सीमा ने एक वीडियो जारी कर कहा था, जब भी ऐसा कोई प्लान होगा तो मैं आप सब को जरूर बताऊंगी. सीमा के वकील ने कहा कि अभी सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच चल रही है, ऐसे में कानूनी तौर पर सीमा के लिए किसी भी शो में हिस्सा लेना उचित नहीं होगा.

Also Read: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो को सीमा हैदर ने मारी लात, ऑफर ठुकराया, बोली- जब भी ऐसा कोई प्लान होगा…

इन नामों पर हो रही चर्चा

ऐसी अटकलें हैं कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को बिग बॉस 17 में प्रतिभागियों के रूप में देखा जा सकता है. जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ऐश्वर्या शर्मा, यूके 07 राइडर (अनुराग डोभाल), अरिजीत तनेजा, जिया मानेक, कनिका मान, एलिस कौशिक, सुनंदा शर्मा, कंवर ढिल्लों, शफक नाज, अंजुम फकीह, अवेज दरबार के नामों पर भी चर्चा चल रही है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel