Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में पहली बार साल 2020 में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के साथ शुरू हुआ था. यह सीजन काफी सफल रहा. लोगों को विराट, सई और पाखी का कैरेक्टर काफी पसंद आया. बाद में इसमें लीप आया और कहानी में बदलाव हुआ और नए स्टारकास्ट की एंट्री हुई. जिसमें भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह को पेश किया गया. इसके तुरंत बाद, निर्माताओं ने एक और बड़ा बदलाव किया, हितेश भारद्वाज को मेल लीड में लाया गया.
गुम है किसी के प्यार में के लीड होंगे चेंज
फिलहाल गुम है किसी के प्यार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर के इर्द-गिर्द कहानी घूम रही है. तीनों के बीच लव ट्रायंगल चल रहा है, जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. यही कारण है कि टीआरपी चार्ट में यह टॉप 10 से भी बाहर हो गया. दर्शकों ने इसके लेटेस्ट ट्रैक को नकार दिया. इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो शो में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, निर्माता मौजूदा लीड परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर को पूरी तरह से नए कलाकारों के साथ बदलने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि ऑफिशियल रूप में अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. यह पहली बार नहीं होगा, जब गुम है किसी के प्यार में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिला हो. पिछले कुछ सालों में, शो ने नई कहानियों और किरदारों को पेश करके दर्शकों को बांधे रखा है.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक में क्या हुआ खास
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक में, दर्शक देखते हैं कि नील और तेजू के सम्मान में अस्पताल में एक कार्यक्रम रखा जाता है. जहां तेजू को नील के बारे में एक आश्चर्यजनक सच्चाई का पता चलता है. शाम को सिंगिंग फक्शन में तेजू और ऋतुराज साथ में परफॉर्म करते हैं. यह गाना करते वक्त तेजू काफी अजीब फील करती है, लेकिन बाद में दोनों खुश हो जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं. बाद तेजू और नील साथ में केक काटते हैं, ऋतुराज दूर से देखता है और गुस्से से उबलता है और उनकी खुशियों को बर्बाद करने की साजिश रचता है.
यह भी पढ़ें- Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज