28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ये एक्टर लीप के बाद निभाएगा लीड रोल, हितेश भारद्वाज होंगे रिप्लेस

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लीप आने वाला है. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री होगी. भाविका शर्मा ने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी है. टाइम जंप के बाद यह अभिनेता लीड रोल में नजर आएंगे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ नील भट्ट और आयशा सिंह के साथ शुरू हुआ था. सई और विराट के रूप में उनकी केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया और फिर भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की एंट्री हुई. दोनों ने ईशान और सवी बनकर लोगों का दिल जीता. बाद में ईशान का डेथ ट्रेक दिखाया गया और रजत के रूप में हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई. बाद एक बार फिर मेकर्स टाइम जंप के लिए तैयार है. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री होगी. भाविका ने शो छोड़ने की घोषणा तक कर दी.

इस दिन सवी और रजत करेंगे आखिरी एपिसोड शूट

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और बाकी कलाकार 25 जनवरी को आखिरी एपिसोड शूट करेंगे. जिसके बाद नई कहानी की शुरुआत होगी. पोर्टल को सोर्स ने बताया, “हां, शो के लीप लेने की खबर सच है, हालांकि यह टाइम जंप नहीं होगा. बल्कि नए कलाकारों के साथ पूरी तरह से नई कहानी होगी. हम सईं के साथ कहानी को आगे जारी नहीं रखेंगे.”

यह एक्टर होगा गुम है किसी के प्यार में का नया लीड

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के अनुसार वैभवी हंकारे लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में की नई लीड होंगी. अब खबर है कि लीप के बाद दो मेल लीड होंगे. जिसमें पहले मुख्य कलाकार के रूप में सनम जौहर की एंट्री होगी. वह शो में संभवतः एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. वहीं दूसरे लीड एक डॉक्टर के रूप में दिखाई देगा. हालांकि मेकर्स की ओर से नए कास्ट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

सनम जौहर ने इन रियालिटी शोज में किया भाग

सनम जौहर को रियालिटी शो डांस इंडिया डांस में भाग लेने के बाद पॉपुलैरिटी मिली. अपने डांस स्कील्स के लिए मशहूर सनम झलक दिखला जा में रूबीना दिलैक के पार्टनर थे. उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ से शुरुआत की, ‘फिर झलक दिखला जा’, ‘डीआईडी ​​लिटिल मास्टर्स’ और ‘डीआईडी ​​सुपर मॉम्स’ में दिखाई दिए. 2017 में वह अपनी गर्लफ्रेंड अबीगैल जैन के साथ नच बलिए में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की आवाज सुनकर सवी की तबीयत होने लगी ठीक, क्या होगा कई चमत्कार

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नहीं मरेगी सवी, रजत को इस शख्स ने बताया ईशान की कहानी, अब करेगा ये काम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel